Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

"'पायलट होंगे हमारे उम्मीदवार", चुनाव से पहले छिड़ी तकरार ! क्या है मायनें ? जानें यहां

राजस्थान में 2028 विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग तेज कर दी है। जानें इससे क्या होगा प्रभाव ? 

"'पायलट होंगे हमारे उम्मीदवार", चुनाव से पहले छिड़ी तकरार ! क्या है मायनें ? जानें यहां

राजस्थान में विधानसभा 2028 में होना है लेकिन सियासी बिसात अभी से बिछनी शुरू हो गई है। कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में माहौल बनाना भी शुरू कर दिया है। कांग्रेस में तो एक के बाद लगातार आवाजें उठ रही हैं, कि आगामी चुनावों में मौका पायलट को दिया जाना चाहिए। ये तो मात्र पहले एक बातों तक सीमित था लेकिन अब सीधे तौर पर पार्टी नेताओं को संदेश दिया जा रहा है कि कार्यकर्ता इस बार कोई भी समझौता नहीं करने वाले हैं। दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है। जहां कई कार्यकर्ता 2028 की चाबी सचिन पायलट के हाथों में देने की मांग करते नजर आए। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-

"सचिन पायलट बनेंगे सीएम"

वायरल हो रहा वीडियो संचौर का बताया जा रहा है, जहां बीजेपी सरकार के जिले को खत्म करने के विरोध में युवा कांग्रेस संचौर द्वारा जनसभा का आयोजन किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए एक कार्यकर्ता कहते हैं- भले भजनलाल सरकार ने संचौर जिला खत्म कर दिया है, हमसे छीन लिया हो। लेकिन मैं आपको ये भरोसा दिलाता हूं, हम मजबूती से खडे़ रहेंगे। आज आपने जिला छीन लिया, लेकिन आने वाले समय में जब सचिन पायलट सीएम बनेंगे तब कैसे रोक पाओगे। हमे भरोसा पायटल साहब ये जिला जरूर बहाल करेंगे। 

पायलट के भरोसे कांग्रेस की राजनीति !

कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार की जा रही इस रही इस बयानबाजी के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं, आखिर 2028 में क्या सच में कांग्रेस राजस्थान की जिम्मेदारी सचिन पायलट को सौंपेगी? अगर अतीत के पन्ने पलटे जाये तो, उपचुनाव में दौसा ही मात्र एक ऐसी सीट थी, जहां पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इस पर पायलट का प्रभाव माना जाता है। पायलट के आगे किरोड़ीलाल मीणा का जादू भी फीका पड़ गया। इससे इतर पूर्व सीएम अशोक गहलोत स्वास्थ्य के कारण राजनीति में पहले की तरह सक्रिय नहीं है। जबकि लोकसभा चुनाव में उनके बेटे वैभव को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा थ। ऐसे में कांग्रेस के पास नैया पार लगाने के लिए केवल एक चेहरा सचिन पायलट नजर आ रहा है। खैर, ये सब मात्र अंदेशा है, देखना होगा आने वाले समय में कांग्रेस आलाकमान क्या फैसला लेते हैं।