Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

'ओरण बचाओ' का भगवा स्वेटर पहन बजट सत्र में पहुंचे रविंद्र भाटी, भगवान राम और भूमाफिया का जिक्र करके बताई इसकी वजह!

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ओरण बचाओ लिखा भगवा स्वेटर पहनकर विधानसभा पहुंचे। रविंद्र सिंह भाटी ने इसको लेकर कहा कि ओरण वो जमीन है जिसे देव भूमि कहा जाता है। 

'ओरण बचाओ' का भगवा स्वेटर पहन बजट सत्र में पहुंचे रविंद्र भाटी, भगवान राम और भूमाफिया का जिक्र करके बताई इसकी वजह!

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र शुरु हो चुका है। पहले दिन ही बजट सत्र अलग-अलग मुद्दों को लेकर सुर्खियों में है। जिसमें बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी 'ओरण बचाओ' लिखा भगवा स्वेटर पहनकर विधानसभा पहुंचे। जोकि काफी सुर्खियों में है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ओरण बचाने की जो मुहिम है एक लड़ाई है जो लंबे समय से पश्चिमी राजस्थान का हर भाई और युवा, बुजुर्ग और महिलाएं लड़ रही हैं। 

'ओरण बचाओ' लिखा भगवा स्वेटर पहनकर पहुंचे रविंद्र भाटी

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ओरण बचाओ लिखा भगवा स्वेटर पहनकर विधानसभा पहुंचे। रविंद्र सिंह भाटी ने इसको लेकर कहा कि ओरण वो जमीन है जिसे देव भूमि कहा जाता है। ओरण को अरण्य कहते है। वहां पर भगवान श्री राम ने 12 साल तक वनवास निकाला था। आज उस जमीन पर देव भूमि पर भूमाफिया की नजर है। मैं प्रतीक के रूप में माननीय सदस्य और प्रदेश की सरकार से निवेदन करूंगा कि ओरण को बचाया जाए।

ओरण के लिए धरने पर बैठे थे रविंद्र भाटी

निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी जैसलमेर के बईया गांव में ओरण बचाने के लिए धरने पर बैठे और एक-दो रात भी कड़के की ठंड में निकाली थी। जिसके चलते  सरकार ने करीब 1 हजार बीघा जमीन ओरण की छोड़ दी थी। रविंद्र भाटी ने बातचीत में कहा कि ओरण बचाने की जो मुहिम है एक लड़ाई है जो लंबे समय से पश्चिमी राजस्थान का हर भाई और युवा, बुजुर्ग और महिलाएं लड़ रही हैं। उस लड़ाई को आगे ले जाते हुए आज प्रदेश की सरकार के सामने ओरण की महत्ता को बताना हमारा मकसद है।