Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राष्ट्रीय हुआ मंदिर शुद्धिकरण का मामला, राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना, जूली बोले- दलितो तो..

राजस्थान में रामनवमी के अवसर पर दलित नेता टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा द्वारा गंगाजल छिड़कने की घटना पर विवाद गरमा गया है। कांग्रेस ने इसे दलित समाज का अपमान बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा

राष्ट्रीय हुआ मंदिर शुद्धिकरण का मामला, राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना, जूली बोले- दलितो तो..

जयपुर। रामनवमी के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने और उसके बाद बीजेपी नेता ज्ञान देव द्वारा मंदिर का शुद्धिकरण किए जाने का मामला शांत नहीं हो रहा है। बीजेपी ने भले ज्ञान देव को पार्टी से निलंबित कर दिया हो लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे को छोड़ने के मूड में नहीं है। यही वजह है अब ये मसला जयपुर से निकलकर अहमदाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में जा पहुंचा। जहां राहुल गांधी से लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आड़े हाथ लिया और इसे पूरे दलित समाज का अपमान बताया। सबसे पहले आप यह वीडियो देखिए-

बीजेपी पर भड़के टीकाराम जूली 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए टीकाराम जूली ने कहा- रामनवमी की शुभ दिन पर जब मैं श्री राम के दर्शन करने गया तो बीजेपी को यह पसंद नहीं आया और उनके नेता ज्ञान देव आहूजा मंदिर पहुंचकर साफ सफाई करते दिखे। यहां तक उन्होंने गंगाजल का भी छिड़काव दिया। क्या इस देश में दलित को पूजा पाठ करने का अधिकार नहीं है। बीजेपी नेता की यह हरकत पूरे दलित समाज के सम्मान को ठेस पहुंचा रही है। क्या हम वही औकात रखते हैं जो बीजेपी और आरएसएस तय करते हैं या फिर वह औकात जो हमें बाबा साहब अंबेडकर ने दी है। 

राहुल गांधी ने भी साधा निशाना 

राहुल गांधी भी इस मुद्दे को भुनाने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा टीकाराम जूली राजस्थान के बड़े नेता है अगर वह मंदिर चले गए तो बीजेपी नेता ने मंदिर क्यों धुलवाया। ये लोग बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं लेकिन सच्चाई आपके सामने है। बीजेपी कभी नहीं चाहती कि दलित समाज का व्यक्ति मंदिर जाए या फिर कुछ बड़ा करें। ये भारत और यहां के लोगों का धर्म नहीं है। हमारा धर्म किसी भी इंसान के साथ भेदभाव करना नहीं सिखाता है। भारत में सभी धर्म का सम्मान किया जाता है। जब बीजेपी नेताओं के साथ ऐसा कर रही है तो आम जनता के साथ क्या करेगी। ये लोग जनता के साथ भी ऐसा ही व्यवहार करना चाहते हैं।

बीजेपी की दलित विरोधी और मनुवादी सोच का एक और उदाहरण!

बीजेपी लगातार दलितों को अपमानित और संविधान पर आक्रमण करती आ रही है।

इसलिए संविधान का सिर्फ सम्मान नहीं, उसकी सुरक्षा भी ज़रूरी है।

मोदी जी, देश संविधान और उसके आदर्शों से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं जो बहुजनों को दूसरे दर्जे… https://t.co/ruEXJgPMcf

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi)

कांग्रेस शुरू करेगी बड़ा अभियान 

बता दें, कांग्रेस को दलितों पर बीजेपी को घेरने के के लिए बड़ा मुद्दा मिल गया है। ऐसे में लगता नहीं है राजस्थान कांग्रेस से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर इसे छोड़ जाएगा। इस बयान से दलित अधिकारों को लेकर कांग्रेस बड़ा अभियान शुरू कर सकती है। बताया जा रहा है पार्टी इस पर विचार भी कर रही है। ऐसे में देखना होगा पूर्व विधायक ज्ञान देव के बयान के बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल कैसे करती है।