Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: "किरोड़ीलाल मीणा को बुलाइए", विधानसभा में बवाल! बाबा की गैरहाजिरी ने बढ़ाई भजनलाल सरकार की मुश्किल

राजस्थान विधानसभा सत्र में कांग्रेस का हंगामा, किरोड़ी लाल मीणा की अनुपस्थिति पर विपक्ष ने घेरा, फसल नुकसान पर मांगा जवाब। भजनलाल सरकार मुश्किल कैसे देगी जवाब जानें।

Rajasthan: "किरोड़ीलाल मीणा को बुलाइए", विधानसभा में बवाल! बाबा की गैरहाजिरी ने बढ़ाई भजनलाल सरकार की मुश्किल

जयपुर। विधानसभा सत्र में भजनलाल सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी बीच सोमवार को किरोड़ीलाल मीणा के सदन में उपस्थित न होने पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। बाबा के सदन में मौजूद न होने पर कृषि विभाग से जुड़े सवालों का जवाब कैबिनेट मिनस्टर ओटाराम देवासी दे रहे थे। तभी विपक्ष विरोध करने लगा और प्राकृतिक आपदाओं में खराब हुई फसल का ब्योरा सरकार से मांगा। हालांकि ओटाराम इस प्रश्न का जवाब नहीं दे पाये। इसी बात से विपक्षी नेता भड़क उठे और उन्होंने बाबा किरोड़ी को सदन में बुलाने की मांग की। गौरतलब है, बीते दिनों विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी को पत्र  लिखकर बाबा ने छुट्टी मांगी थी। उन्होंने स्वास्थय का हवाला देते हुए सदन में अनुपस्थित रहने की बात कही थी।

कैसे शुरू हुआ विवाद ?
 
बता दें, सदन में प्रश्नकाल के साथ कार्यवाही की शुरुआत हुई। इसी बीच कांग्रेस विधायक चेतन पटेल ने पीपल्दा ओलावृष्टि से जुड़ा सवाल पूछा। जिसका जबाव किरोड़ीलाल मीणा की जगह कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी दे रहे थे। उन्होंने जवाब देते हुए बताया, ओलवृष्टि में पच्चीच हजार 418 हेक्टर फसल को नुकसान पहुंचा है। जिनमें 24 हजार हेक्टर भूमि को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने बताया कि, 85 गांव के किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। इस पर चेतन पटेल बिफर गए। उन्होंने ओटाराम पटेल से पूछा, ये आंकड़े आपने देखकर बता दिये, हमें सरकार ये बताए, जो मकान छतिग्रस्त हुए उनके लिए सरकार क्या करेगी। बस यही से विपक्ष हंगामा कर बाबा किरोड़ी को बुलाने की मांग करने लगा। 

मुश्किलों में भजनलाल सरकार ! 

बता दें, बीते साल भी किरोड़ी लाल मीणा ने बजट सत्र से दूरी बनाई थी। उस बार उन्होंने इस्तीफा देने का हवाला था, हालांकि इस बार उन्होंने स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण सदन से दूर हैं। बता दें, बीते दिनों बाबा किरोड़ी ने मीडिया से बातचीत करते हुए भजनलाल सरकार  पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, अब दुनिया में उनकी चलती है जो हां में मिलता है, ना कहने वालों को अक्सर बलिदान देना पड़ता है। इस पहले वह वैराग्य लेने पर भी बयान दे चुके हैं। जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसे में देखना होगा, बाबा किरोड़ी पर विपक्ष के वार से सरकार कैसे निपटती है।