Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: शिक्षा पर सदन में हुई गहमागहमी , कांग्रेस विधायक ने दागे सवाल, देखती रह गई सरकार !

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच तकरार बढ़ रही है। रफीक खान के मुद्दे पर हंगामा हुआ और अब इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर भी बहस हो रही है। जानें विधानसभा सत्र की ताज़ा खबरें।

Rajasthan: शिक्षा पर सदन में हुई गहमागहमी , कांग्रेस विधायक ने दागे सवाल, देखती रह गई सरकार !

जयपुर। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस और बीजेपी में जमकर तकरार देखने को मिल रही है। बीते दिन रफीक खान के मसले पर दोनों दल  सामने आ गए तो एक बार फिर सोमवार को पक्ष विपक्ष में जमकर बहस देखने को मिली। कांग्रेस विधायक रफीक खान ने शिक्षा के मुद्दे और गहलोत सरकार के दौरान खोले गए स्कूलों को बंद करने से जुड़े दो सवाल सरकार से पूछे। अभी तक कितने छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। अगर हुआ है तो इसका आंकड़ा कहां है। अगर नहीं हुआ है तो छात्रों का भविष्य खराब क्यों किया जा रहा है। इस पर शिक्षा मंत्री अविनाश गहलोत ने जवाब दिया। 

कांग्रेस ने लगाया मनमानी करने का आरोप 

दरअसल, रफीक खान ने मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना से जुड़ा सवाल पूछते हुए कहा, इसे लागू करने में सरकार देरी कर रही है। भजनलाल सरकार का कहना है कि अभी तक करोड़ों छात्रों के रजिस्ट्रेशन किया जा चुके हैं लेकिन इसका कोई भी आंकड़ा सामने नहीं आया है। सरकार झूठ बोल रही है। शासन के ढीले रवैये के कारण बच्चों के 6 महीने खराब हो गए। जिस पर अविनाश गहलोत ने कहा, किसी भी छात्र का भविष्य खराब नहीं हुआ है। अभी तक 200% से ज्यादा रजिस्ट्रेशन आ चुके हैं।1.74 करोड़ कब भुगतान भी किया जा चुका है। 

एक्शन में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

गौरतलब है, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इन दोनों एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था, कांग्रेस के कार्यकाल में शिक्षा का विकास नहीं किया गया। बीजेपी सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। साथ ही उन्होंने अध्यापकों को हिदायत दी थी अगर बच्चे परीक्षा में पास नहीं होते हैं तो इसकी जवाबदेही टीचर्स की होगी। इसके अलावा  उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था, कांग्रेस ने दिखाने के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल तो खोल दिए लेकिन बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की गई। यही वजह रही बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने से बचते रहे और स्थिति बिल्कुल खराब हो गई। हालांकि भजनलाल सरकार ने जांच के लिए समिति का गठन किया है जो समीक्षा कर रही है। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा