Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: 'पाकिस्तानी' कहने पर बवाल, गोपाल शर्मा पर भड़के डोटसरा-पायलट

राजस्थान विधानसभा में बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा द्वारा कांग्रेस विधायक रफीक खान को 'पाकिस्तानी' कहने पर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने इसे आपत्तिजनक बताया और कार्रवाई की मांग की। यहां पढ़ें सचिन पायलट-डोटासरा का रिएक्शन। 

Rajasthan: 'पाकिस्तानी'  कहने पर बवाल, गोपाल शर्मा पर भड़के डोटसरा-पायलट

जयपुर। सदन में कांग्रेस विधायक रफीक खान को पाकिस्तानी कहकर पुकारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक के बाद एक कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर विरोध जता रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें, बीते दिनों बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा और कांग्रेस नेता रफीक खान के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। जिस पर बात बिगड़ गई और जयपुर सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने रफीक को कई बार पाकिस्तानी कहकर संबोधित किया। जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। 

गोविंद सिंह डोटासरा ने किया ट्वीट

गोविंद सिंह डोटासरा भले सदन में उपस्थित नहीं है लेकिन वह सदन की कार्यवाही पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस विधायक को पाकिस्तानी कहने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया- नफ़रत और हिंसा के अलावा गाली गलौज पार्टी से क्या अपेक्षा की जा सकती है? सदन के भीतर बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा द्वारा प्रतिपक्ष के  सचेतक विधायक रफीक खान जी के लिए की अमर्यादित टिप्पणी अत्यंत शर्मनाक है।बीजेपी की राजनीति और इनके विधायक के हर लफ्ज़ में नफ़रत व हिंसा की भावना भरी है।सदन में गला फाड़-फाड़कर मर्यादित आचरण का पाठ पढ़ाने वाले "नफ़रती" निर्लज्ज अब कहां गए?

विधानसभा में भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा कांग्रेस के सचेतक जी के लिए आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की गई है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन भाजपा अपनी विफलताओं को लेकर इतनी डरी हुई है कि कांग्रेस नेताओं का…

— Sachin Pilot (@SachinPilot)

सचिन पायलट ने भी दिया रिएक्शन 

इससे इतर अब इस मसले पर सचिन पायलट का बयान भी सामने आया है। पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा- विधानसभा में बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा द्वारा कांग्रेस के सचेतक रफीक खान जी के लिए आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की गई है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन भाजपा अपनी विफलताओं को लेकर इतनी डरी हुई है कि कांग्रेस नेताओं का अपमान करने की कोशिश कर रही है। बीजेपी के विधायक ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है। कांग्रेस पार्टी जनता के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ती रहेगी।