"मिट्टी में मिला देंगे", बिहार की धरती से गरजे पीएम मोदी, आतंकियों को सीधा संदेश, यहां पढ़ें पूरी खबर
पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने बिहार से पाकिस्तान को दिया सख्त संदेश — 26 बेकसूरों की मौत के बाद बोले, आतंकियों को मिलेगी ऐसी सज़ा जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की होगी।

Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी पहलगाम हमले के बाद बिहार दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करने की शुरुआत आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करके की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने साफ तौर से बिहार की सरमजीं से सहरद पार बैठे आतंकी सरगानाओं और पाकिस्तान सरकार को साफ संदेश दिया है। जिन लोगों ने बेकसूर लोगों को शिकार बनाया है, उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी। जिसका कल्पना शायद ही पाकिस्तान ने कभी की होगी। भारत के 140 करोड़ लोगों की इच्छा शक्ति के साथ उन सभी को मिट्टी में मिला दिया जाएगा, जो ऐसा करने के बारे में सोचेगा भी।
पाकिस्तान को सीधा संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जिस तरह आतंकवादियों ने मासूम लोगों को मारा है। उसने देश की आत्मा को हिलाकर रख दिया है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। इस हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई तो किसी ने पति। दुश्मनों की भारत की आत्म पर हमला करने का दुस्साहस दिखाया है, अब सजा भी ऐसी मिलेगी। जिसके बारे शायद ही सोचा हो। आतंक को जड़ से खत्म करने और मिट्टी में मिलाने का समय आ चुका है। आतंकवाद क्या सोचते हैं, भारतीय इससे डर जाएंगे तो कान खोलकर सुन लो। भारतीय ना कभी डरें और न डरने वाले हैं। समय आ गया है, आतंकियों की बची कुची जमीन को भी मिट्टी में मिला दिया जाए।
हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान
पहलगाम में निर्दोष 26 लोगों पर गोलियां बरसाने वाले आतंकियों को मोदी सरकार का खुला ऐलान है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, बीते दिनों भारत सरकार ने डिप्लोमेसी दिखाते हुए कई बड़े फैसले लिये थे। जहां, कैबिनेट समिति की बैठक के बाद वाघा बॉर्डर को बंद करने, सिंधू नदी जल समझौता सस्पेंड करने, सभी राजनयिक संबंध को तड़ने साथ ही, 48 घंटे के अंदर पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश दिया है। साथ ही पाकिस्तान को वीजा के तहत दी जाने वाली सभी सुविधाएं रद्द कर दी गई हैं।