Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

पहलगाम हमले के बाद सरकार का निर्णायक कदम, गृहमंत्री अमित शाह ने दिए सभी राज्यों को सख्त निर्देश

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार का सख्त एक्शन, गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पाकिस्तानी नागरिकों के 48 घंटे में निर्वासन का निर्देश दिया।

पहलगाम हमले के बाद सरकार का निर्णायक कदम, गृहमंत्री अमित शाह ने दिए सभी राज्यों को सख्त निर्देश
अमित शाह ने दिए सभी राज्यों को सख्त निर्देश

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में मारे गए 28 निर्दोष लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार अब किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान के खिलाफ डिप्लोमैटिक और प्रशासनिक स्तर पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

48 घंटे में भारत छोड़ें पाकिस्तानी नागरिक
हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के सभी नागरिकों के वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। इसके साथ ही उन्हें 48 घंटे में भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से व्यक्तिगत रूप से फोन पर बात की और निर्देश दिया कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा से अधिक भारत में न ठहरे।

सीएम को दिए गए स्पष्ट आदेश
गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो अमित शाह ने कहा है कि सभी राज्यों को अपने-अपने क्षेत्र में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की तत्काल पहचान करनी है और उनका निर्वासन सुनिश्चित करना है। इस संबंध में राज्यों के गृह विभाग को भी एक्शन टास्क फोर्स गठित करने का निर्देश दिया गया है।

पहलगाम हमला, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में गैर-कश्मीरी पर्यटकों को निशाना बनाया गया। हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों की संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद भारत ने इस बार सिर्फ बयान नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई का रास्ता चुना है।