"हमारे नेता बोलना शुरू कर तो ये बीजेपी वाले... " फायर हुए गोविंद सिंह डोटासरा, Watch Video
नेशनल हेराल्ड केस को लेकर जयपुर में कांग्रेस नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। गोविंद सिंह डोटासरा और अशोक गहलोत ने ईडी की कार्रवाई पर तीखा हमला बोला। डोटासरा का बीजेपी को चेतावनी भरा बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जयपुर। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता केंद्र-राज्य सरकार पर हमलावर हैं। इसकी आवाज जयपुर में भी सुनाई दे रही है। बुधवार को कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया। जहां पूर्व सीएम अशोक गहलोत से लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शिरकत की। इस बीच डोटासरा ने ऐसा बयान दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने बीजेपी को चेतावनी भरे लहजे में कहा, अगर हमारे नेता आपके खिलाफ बोलना शुरू कर दें तो मुंह छिपाने की जगह नहीं मिलेगी। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-
ED की कार्रवाई पर भड़के डोटासरा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं, गोविंद सिंह डोटासरा बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। वह कहते हैं, 5-10 IAS अधिकारी CMO में बैठकर बीजेपी के नेताओं की दलाली करने का काम करते हैं, तमाशा लगा रखा हैं। ये क्या कर लेंगे। मैं कहता हूं राजस्थान में अगर हमारे 10-20 टॉप के नेता भजनलाल और मोदी सरकार के खिलाफ बोलना चालू कर देंगे तो इनके पैंट और पाजामे दोनों भर जाएंगे। ये करने की आवश्यकता है। इस दौरान वह इंदिरा मीणा का जिक्र करते भी नजर आएं। उन्होंने कहा, मैंने वीडियो देखा, जिसमें वह कह रही हैं शिलान्यास मैंने किया। काम पूरा हो गया। उद्घाटन कोई करें मुझे फर्क नहीं पड़ता है लेकिन शिलान्यास के दौरान जो पट्टी लगी हुई थी, वो इस भवन के ऊपर लगेगी या नहीं ये एसडीएम बता नहीं पा रहा है। बीजेपी के नशे में डूबे अधिकारियों को सीधा करना जरूरी है।
गहलोत ने भी लगाई थी क्लास
इससे पहले अशोक गहलोत ने भी बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, देश में गलत तरीके का माहौल बनाया जा रहा है। विपक्ष जब भी जवाल उठाने की कोशिश करता है। नेताओं के खिलाफ जांच बैठा दी जाती है। ये बहुत गलत है। बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रहा है। ईडी कई बार पहले भी इसकी जांच कर चुकी हैं क्लीन चिट देने के बाद फिर से इसकी जांच करने का क्या तुक है। ये केवल राजनीतिक द्वेश में किया जा रहा है।