Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

विधायक बालकनाथ का मंदिरों को लेकर बड़ा बयान, मंदिर में ही मंदिर ढूंढ रहे....

विधायक बालकनाथ अपने बड़े बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसा ही एक बयान उन्होंने मंदिरों को लेकर भी दिया है।

विधायक बालकनाथ का मंदिरों को लेकर बड़ा बयान, मंदिर में ही मंदिर ढूंढ रहे....

राजस्थान के तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम मस्जिद में मंदिर नहीं, बल्कि मंदिर में मंदिर ढूंढ़ रहे हैं। बालकनाथ ने कहा सभी मस्जिदों में मंदिर नहीं ढ़ूंढ़ा जा रहा बल्कि वहां पहले से मंदिर है। भारत भूमि सनातन धर्म को मानने वालों की भूमि है। इसलिए यहां मंदिर ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां सृष्टि के निर्माण से लेकर वर्तमान तक कई देवी-देवताओं और महापुरुषों ने अवतार लिए हैं। भारत ने हमेशा समाज और दुनिया को ज्ञान-धर्म के पथ पर आगे बढ़ाने का काम किया है।

कण-कण में भगवान- बालकनाथ

हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर तिजारा विधायक बालकनाथ ने बीकानेर संभाग स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए। विधायक बालकनाथ ने कहा कि हम कण-कण में भगवान को पूजते हैं। वायु है तो वायु देवता को पूजते हैं। सूर्य देवता को पूजते हैं। पत्थर में भी भगवान पूजते हैं। मिट्टी को भी मां मानकर पूजते हैं ।

सच्चाई सामने आएगी- बालकनाथ

विधायक ने कहा कि जहां अतिक्रमण हुए या कब्जे हुए, वहां ऐसे विषय सामने आए। न्यायपालिका न्याय देती है। अब सच्चाई देश के सामने आएगी। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं के लिए कहा कि युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाया जाना चाहिए। उनको नया सीखने का मौका मिलना चाहिए । ऐसा करने से वो अपनी संस्कृति को लेकर आगे बढ़ेंगे। हमारी संस्कृति और विरासत ही हमारा गौरव है। युवाओं की प्रतिभा को निखारने का मौका उन्हें जरूर मिलना चाहिए ।