Mahakumbh Stampede: महाकुंभ हादसे के बाद विपक्ष का वार, कहा – श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सरकार विफल
महाकुंभ में भगदड़ के बाद सियासत तेज हो गई है। विपक्ष ने सरकार पर कुप्रबंधन और VIP मूवमेंट पर अधिक ध्यान देने का आरोप लगाया है। तो वहीं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग की है।

महाकुंभ में बुधवार को शाही स्नान से पहले भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत और कई घायल हो गए। इस हादसे में घायल लोगों का इलाज महाकुंभ में स्थित अस्पताल में चल रहा है, और अब प्रशासन में स्थिति पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। इस हादसे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्ष इस हादसे पर सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है।
राहुल गांधी ने प्रदेश सरकार को दी सलाह
इस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है। अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें।“
मल्लिकार्जुन खड़गे ने व्यवस्थाओं पर उठाया सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए एक्स पर कहा कि, “महाकुंभ के दौरान, तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ से कई लोगों की जान गई है और अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार बेहद हृदयविदारक है। श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ और घायलों की शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं। आधी अधूरी व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, प्रबंधन से ज़्यादा स्व प्रचार पर ध्यान देना और बदइंतज़ामी इसके के लिए ज़िम्मेदार है। हज़ारों करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद ऐसी व्यवस्था होना निंदनीय है। अभी कई महत्वपूर्ण शाही स्नान बचे हैं, तो केंद्र और राज्य सरकारों को अब चेत जाना चाहिए, और व्यवस्था को सुधारना चाहिए ताकि आगे ऐसी अप्रिय घटनाएँ न हों। श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा व मूवमेंट आदि की व्यवस्था में विस्तार करना चाहिए और वीआईपी मूवमेंट पर लगाम लगानी चाहिए। यही हमारे साधु संत भी चाहते हैं।“
सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की खास अपील
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सीएम आवास में समीक्षा बैठक की है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि, “माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है।“