जनता के बीच पुलिसकर्मी को फटकार, देखें किरोड़ीलाल मीणा का गुस्से वाला अवतार, Watch Video
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अवैध बजरी खनन की शिकायत पर पुलिसकर्मी को फटकारते नजर आते हैं। जानिए पूरा मामला और क्यों भड़के बाबा किरोड़ी।

जयपुर। किरोड़ी लाल मीणा का प्रदेश की राजनीति में बड़े रुतबे के साथ लिया जाता है। आम लोगों की समस्या सुलझाने और जनता के साथ कंधा से कंधा मिलाकर अगर कोई खड़ा रहता है तो वह बाबा किरोड़ी हैं। एसआई पेपर लीक से लेकर बजरी खनन माफियाओं तक वह सरकार से कार्रवाई की मांग करते आए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल है। जहां वह पुलिसकर्मी पर बिफरते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिसवाले को कुछ दिनों का अल्टीमेटम भी दे दिया। जिसने भी बाबा का ये रूप देखा वो हैरान रह गया। आप भी सबसे पहले ये वीडियो देखिए-
बाबा किरोड़ी को क्यों आया गुस्सा ?
जानकारी के अनुसार, किरोड़ीलाल मीणा लोगों के बीच बैठकर उनकी परेशानियां सुन रहे थे। इस दौरान कई लोग उनके पास बजरी खनन से जुड़ी शिकायत लेकर पहुंचे। बस फिर क्या कृषि मंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी को फटकार लगाते हुए कहा,आपको मैं आधे घंटे का समय देता हूं। यहां से थानेदार रीवील हो जाना चाहिए। लोग परेशान हैं लेकिन आप हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। इसी बीच बाबा के तेवर देख उनके समर्थक जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं। वहीं, मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
फिर से एक्टिव हुए किरोड़ी लाल मीणा
गौरतलब है, बीते दिनों कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की भजनलाल सरकार के साथ अनबन जगजाहिर हो गई थी। जब उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग का गंभीर आरोप लगाया था। इस मसले पर खूब हो-हल्ला किया गया। बात बढ़ी तो पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिसके बाद बाब आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। हालांकि दिल्ली से लौटने के बाद वह काम पर लौट आए हैं। वहीं, उन्होंने एक्स पर अपनी प्रोफाइल भी चेंज कर कृषि मंत्री लिख दिया है।