Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कैबिनट विस्तार की चर्चा, बाबा किरोड़ी ने कर डाला खेला ! क्या करेंगे भजनलाल शर्मा, जानें पूरी खबर

राजस्थान कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से प्रोफाइल में मंत्री पद जोड़ा, क्या अब लौटेंगे सरकार में? जानिए पूरी सियासी हलचल और आलाकमान का रूख।

कैबिनट विस्तार की चर्चा, बाबा किरोड़ी ने कर डाला खेला ! क्या करेंगे भजनलाल शर्मा, जानें पूरी खबर

जयपुर। भजनलाल शर्मा की आलाकमान से एक के बाद एक हुई कई मुलाकातों ने कैबिनेट विस्तार को फिर से हवा दे दी है। पहले विधानसभा सत्र के कारण इसे टाल दिया गया था, हालांकि अब इस पर स्टे लगाने की कोई वजह नजर नहीं आ रही है। मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष दिल्ली तक रिपोर्ट पहुंचा रहे हैं। जिसके बाद कयास हैं 30 अप्रैल तक कैबिनेट में कई और मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है। हालांकि इस बीच अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा हैं तो वह कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा हैं। जिन्होंने पिछले साल इस्तीफा दे दिया था लेकिन लग रहा है अब वह बगावती तेवर छोड़ फिर से बीजेपी के पाले में आ गए हैं। 

किरोड़ीलाल मीणा ने बदली प्रोफाइल 

दरअसल, इस्तीफा देने के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्विटर प्रोफाइल से मंत्री होने का नाम हटा दिया थान लेकिन कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच उन्होंने पीएम मोदी के साथ फिर से मंत्री होने का नाम लिखा है। जिसके बाद से सियासी जानकार मानते हैं बाबा किरोड़ी फिर से पद पर लौट आए हैं। हालांकि जिस तरह से बीत कई महीनों में सरकार के खिलाफ उनकी नाराजगी जगजाहिर रही, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा, आलाकमान क्या फैसला लेते हैं। 

सरकार में नहीं सुनी जा रही बाब किरोड़ी की बात

गौरतलब है, बाबा किरोड़ी जननेता कह जाते हैं। वह अपनी बात बेबाकी से रखना जानते हैं लेकिन बीते कुछ समय में सरकार के साथ उनके मतभेद खुलकर सामने आ चुके हैं। जब बाबा ने अपनी ही सरकार पर बात ना सुनने के आरोप लगाये थे। यहां तक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी ही सरकार पर जासूसी और फोन टैपिंग का आरोप लगाया था। इस मसले पर विधानसभा सत्र के दौरान खूब हो-हल्ला हुआ। जब बात बढ़ी तो पार्टी ने बाबा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसके बाद कृषि मंत्री आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे और उनके रूख नरम पड़े।