Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा का पलटा पासा,फोन टैपिंग के आरोपों से यू-टर्न, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस !

राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा का यू-टर्न: फोन टैपिंग के आरोपों के बाद बदले सुर, बीजेपी के नोटिस और नरेश मीणा मामले पर सोशल मीडिया में बहस। क्या बाबा ने सरकार के आगे हथियार डाल दिए हैं?

Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा का पलटा पासा,फोन टैपिंग के आरोपों से यू-टर्न, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस !

जयपुर। एक हफ्ते पहले अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग जैसा गंभीर आरोप लगाने वाले किरोड़ी लाल मीणा बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। जब से उन्हें बीजेपी संगठन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है, तबसे उनके सुर बदले-बदले हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए बाबा ने कहा था, उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को अपना जवाब दे दिया है, हालांकि अभी तक ये सार्वजनिक नहीं किया गया है। इससे इतर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंग बेढम ने हाल ही में कहा, किरोड़ी लाल मीणा ने अपना बयान वापस ले लिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। 

वायरल हो रहा बाबा किरोड़ी का बयान

इन अटकलों को जोर तब मिला जब किरोड़ी लाल ने ट्वीट कर जनता से अपील की, लोग नरेश मीणा का रिहाई की मांग और विधानसभा घेराव के मुद्दों को लेकर उनकी फोटो और वीडियो का इस्तेमाल न करें। इस बयान को लोग कई तरीकों से देख रहे हैं। कुछ दिनों पहले जिस सरकार के खिलाफ बागी तेवर दिखा रहे थे, अब इस बयान के बाद साथ में खड़े दिखाई दे रही हैं। ऐसे में प्रतीत होता है, वह नोटिस मिलने के बाद सरकार के सामने हथियार डाल चुके हैं। बता दें, बाबा किरोड़ी समरावता गांव के दौरे से लेकर जेल में बंद नरेश मीणा से मुलाकात कर चुके हैं। ऐसे में अब उनका ये बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

किरोड़ी बाब पर गुस्सा यूजर्स 

Kailash नाम की ट्विटर आइडी ने लिखा- बाबा एक सचिन पायलट ही वो नेता जो बिना डरे अपनी पार्टी के खिलाफ मुद्दों को उठाया और समाधान नहीं मिलने पर अजमेर से जयपुर पैदल मार्च भी किया ।ऐसे ही पायलट नहीं बन पाए बाबा। जय पायलट विजय पायलट

बाबा आप अपना स्वाभिमान जिंदा रखिए,

क्योंकि राजस्थान के दो ही कोहिनूर है एक हनुमान बेनीवाल और दूसरे किरोड़ी लाल मीणा।।

आप किसी पार्टी के दबाव में आकर अपने विशिष्ट लक्षणों का दमन मत कीजिएगा ।।

— Om Prakash Choudhary (@om_gugarwal)

Om Prakash Choudhary लिखते हैं- बाबा आप अपना स्वाभिमान जिंदा रखिए, क्योंकि राजस्थान के दो ही कोहिनूर है एक हनुमान बेनीवाल और दूसरे किरोड़ी लाल मीणा।। आप किसी पार्टी के दबाव में आकर अपने विशिष्ट लक्षणों का दमन मत कीजिएगा ।। 

बाबा इस का मतलब आप सरकार के साथ हो अन्याय करते रहेगी गरीबों के साथ ओर आप देखते रहे ओर रही बात जाने की समरसता तो आप ने कोई उपकार नहीं किया आप को जितवा के भेजा है मुसीबतों में तो आप पार्टी के गुलाम बना जाओ गए इस का मतलब पार्टी जद्दा है आप के लिए तो फिर चुनाव में हम भी देख लेगे

— बेरोजगार राजा (@Hemrajmeena123)

बेरोजगार राजा नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा- बाबा इस का मतलब आप सरकार के साथ हो अन्याय करते रहेगी गरीबों के साथ ओर आप देखते रहे ओर रही बात जाने की समरसता तो  आप ने कोई उपकार नहीं किया आप को जितवा के भेजा है मुसीबतों में तो आप पार्टी के गुलाम बना जाओ गए  इस का मतलब पार्टी जद्दा है आप के लिए तो फिर चुनाव में हम भी देख लेगे