Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Phone Tapping के बाद बंगला विवाद , कुछ बड़ा करने के मूड में किरोड़ी लाल ? जानें यहां

राजस्थान की राजनीति में किरोड़ी लाल मीणा का नाम सुर्खियों में है। फोन टैपिंग विवाद के बाद बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनके सरकारी बंगले का आवंटन भी निरस्त हुआ है। जानें इस विवाद की पूरी कहानी।

Phone Tapping के बाद बंगला विवाद , कुछ बड़ा करने के मूड में किरोड़ी लाल ? जानें यहां

जयपुर। किरोड़ी लाल मीणा का नाम इन दिनों राजस्थान की राजनीति में छाया हुआ है। इस्तीफा देने के बाद गाड़ी छोड़ देना और अब खुद बांग्ला आवंटन निरस्त करा देना कहीं ना कहीं बड़ा सियासी संदेश दे रहा है। बाबा किरोड़ी से लेकर भजनलाल सरकार ने चुप्पी साध रखी है। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं क्या किरोड़ी लाल मीणा मंत्री है या भी नहीं। इसी बीच कांग्रेस फिर से इस मुद्दे को भुलाने में लगी हुई है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, बीजेपी ने अपने ही नेता के साथ नाइंसाफी कर रही है। सबसे पहले  उनके डिपार्टमेंट के दो टुकड़े कर दिए। ऐसे में पंचायत विभाग मंत्री के पास अगर काम करने की ताकत ना हो तो वह क्या ही करेगा। उनकी रेकी कराई जाती है। फोन टैप होता है। ऐसे बयान उनका खुद उनके मंत्री कह रहे हैं। हमारी सरकार में भी बाबा किरोड़ी सवाल उठाते थे। यहां तक सड़क पर भी प्रदर्शन करते थे लेकिन जिस तरह का बर्ताव उनकी ही पार्टी कर रही है।  वह शायद ही कभी हुआ हो। बीजेपी के एक्शन बताते हैं वह अपने नेता को डराने की कोशिश कर उनकी आवाज दबा रही है। 

कब से शुरू हुआ किरोड़ी लाल मीणा का विवाद ?

किरोड़ी लाल मीणा विवाद  6 फरवरी से शुरू हुआ। जब उन्होंने अपने सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया। इसके बाद 7 फरवरी को कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सदन में खूब हो हल्ला किया। मामला बढ़ने पर 10 फरवरी को भाजपा संगठन ने किरोड़ी को कारण बताओं नोटिस जारी किया। 12 फरवरी को किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उन्हें इस बारे में इनपुट मिला है। 20 फरवरी आते-आते सरकार ने सदन में कहा कि किसी का कोई फोन टैब नहीं हो रहा है। सरकार के बयान पर 23 फरवरी को किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से फोन टैपिंग वाला बयान दिया और कहा कि उनके पीछे सीआईडी भी लगी है। 

क्या करेंगे किरोड़ी लाल मीणा?

फिलहाल के लिए जिस तरह से किरोड़ी लाल मीणा तेवर दिखा रहे हैं उसे यह साफ है कि वह झुकने वाले नहीं है। ऐसे में कांग्रेस भजनलाल सरकार पर सवाल दाग रही है। देखना होगा भाजपा और संगठन किरोड़ी लाल मीणा को कैसे मनाता है या फिर इस मसले का क्या हल निकालता है।