Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा पर एक्शन लेने की तैयारी में सरकार ! अब क्या करेंगे 'बाबा' ? जानें यहां

किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी का नोटिस! फोन टैपिंग के आरोपों के बाद राजस्थान की राजनीति में गरमाहट। क्या है मीणा का अगला कदम? पूरी खबर पढ़ें।

Rajasthan:  किरोड़ी लाल मीणा पर एक्शन लेने की तैयारी में सरकार ! अब क्या करेंगे 'बाबा' ? जानें यहां

जयपुर। प्रदेश की राजनीति में इन दिनों कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का नाम छाया हुआ है। खुद की पार्टी पर फोन टैपिंग जैसा गंभीर आरोप लगाकर बाबा फंसते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ राजस्थान बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है और तीन दिन के अंदर स्पष्ट जवाब मांगा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है, अब डॉ. किरोड़ी क्या करेंगे। जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था, पहले नोटिस मिलने फिर जवाब देंगे। इस दौरान बाबा खुद को पार्टी का अनुशासित सिपाही भी बताते नजर आए थे। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है और कोई ये जानने के लिए उत्सुक है, अब मीणा आगे के लिए क्या रणनीति अपनाएंगे। 

अब क्या रहेगा किरोड़ी लाल का रूख ?

राजनीतिक रणनीतिकार और पार्टी कार्यकर्ता मानते हैं, जिस तरह से बीते कुछ महीनों में बाबा किरोड़ी खुलकर पार्टी के खिलाफ खड़े हुए हैं। उसपर जल्द फैसला लिया जा सकता है, क्योंकि वह भजनलाल सरकार की तुलना पिछली सरकारों से कर चुके हैं। यहां तक ये भी कह चुके हैं सरकार से पेपर लीक और भर्ती परीक्षा पर कार्रवाई करने के लिए बातचीत की गई थी हालांकि उसे नहीं सुना गया। ऐसे में क्या सरकार एक्शन लेगी या फिर पार्टी इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

बीजेपी से क्यों खफा बाबा किरोड़ी ?

बता दें, किरोड़ी लाल मीणा का नाराजगी पार्टी से विधानसभा चुनाव के बाद से ही है। कार्यकर्ता उन्हें सीएम बनाने की मांग कर रहे थे हालांकि ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद कैबिनेट में उन्हें मनमुताबिक पद नहीं दिया गया। बाद में लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। वहीं, उपचुनाव में भाई जगमोहन मीणा को दौसा से हार मिली। वह कई बारी बजरी चोरी और एसआई पेपर लीक रद्द करने की मांग उठा चुके हैं लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी नहीं सुनी। जिस वह भजनलाल सरकार और बाबा किरोड़ी के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है।