Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जीणमाता मंदिर में सियासी संग्राम: पुजारी विवाद के बीच भिड़े गोपाल शर्मा और राजेंद्र गुढ़ा, वीडियो हुआ वायरल

Jeenmata temple controversy: जीणमाता मंदिर में पुजारियों से जुड़े विवाद के बीच विधायक गोपाल शर्मा और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल, जानिए क्या हुआ था मंदिर परिसर में।

जीणमाता मंदिर में सियासी संग्राम: पुजारी विवाद के बीच भिड़े गोपाल शर्मा और राजेंद्र गुढ़ा, वीडियो हुआ वायरल
जीणमाता मंदिर में सियासी संग्राम

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित श्रद्धा के प्रमुख केंद्र जीणमाता मंदिर में चल रहा मेला अब धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ राजनीतिक ताप से भी तपने लगा है। मेले के पांचवें दिन, मंदिर के पट खुलते ही एक अलग ही दृश्य सामने आया, जब विधायक गोपाल शर्मा और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बीच जमकर नोकझोंक हो गई। इस बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे देखकर स्तब्ध हैं कि आस्था के इस पावन स्थल पर सियासत कैसे हावी हो गई।

दरअसल, मंदिर के पुजारियों और प्रशासन के बीच चल रहे विवाद को लेकर समझौते की कोशिशें की जा रही थीं। ऐसे ही एक मौके पर विधायक गोपाल शर्मा पुजारियों से मिलने पहुंचे और उनसे घटना की जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर पुजारी लिखित में अपनी बात रखते हैं, तो सरकार और भी सख्त कार्रवाई करेगी। इसी दौरान राजेंद्र गुढ़ा वहां पहुंचे और विधायक के बयान पर आपत्ति जताते हुए तीखे शब्दों में कहा, "अब लिखित में लेने की बात कहां से आ गई? पंडितों का जनेऊ टूट गया और आप लिखित मांग रहे हैं?"

इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि एक-दूसरे पर निजी टिप्पणियां तक कर दी गईं। शर्मा ने गुढ़ा को जवाब देते हुए कहा, "मैं आपकी राय नहीं ले रहा हूं।" इसके बाद बहस और गरमा गई, जिसका नज़ारा मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं और अधिकारियों ने भी देखा।

हालांकि बहस के बाद विधायक गोपाल शर्मा ने पुजारियों से विस्तृत बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है। उन्होंने गृहमंत्री, डीजीपी और सीकर प्रशासन से भी मामले की गंभीरता से चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच होगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।