Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

India-US Relations: जेडी वैंस बोले- अब अमेरिका भारत को नहीं देता उपदेश, हम बराबरी का सम्मान करते हैं

JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने कहा, अब अमेरिका भारत को उपदेश नहीं देता, बल्कि बराबरी का भागीदार मानता है। मोदी की लोकप्रियता से जताई ईर्ष्या।

India-US Relations: जेडी वैंस बोले- अब अमेरिका भारत को नहीं देता उपदेश, हम बराबरी का सम्मान करते हैं
अब अमेरिका भारत को उपदेश नहीं देता

भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर बड़ी बात कही है। जयपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने न केवल मौजूदा सरकार के साथ व्यापारिक रिश्तों को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण साझा किया, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि अब अमेरिका का रवैया ‘उपदेश देने वाला’ नहीं बल्कि ‘साझेदार’ के रूप में है।

वैंस ने दो टूक कहा कि हम अब किसी को यह नहीं बताने आए हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा, “अब समय बदल गया है। पहले की सरकारें भारत को श्रम के सस्ते स्रोत के रूप में देखती थीं और उसे उपदेश देती थीं। लेकिन अब हम दोस्त हैं, बराबरी के साझेदार हैं। हमारा मकसद पारदर्शी और न्यायसंगत व्यापार है।”

मोदी को बताया टफ नेगोशिएटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात को लेकर जेडी वैंस ने कहा कि उन्होंने और मोदी ने व्यापार से जुड़े अहम मुद्दों पर प्रगति की है और कई शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप और मैं जानते हैं कि मोदी एक मजबूत और कुशल मोलभाव करने वाले नेता हैं। और इसी वजह से हम उनका सम्मान करते हैं।”

अप्रूवल रेटिंग से हुई ‘ईर्ष्या’
अपने भाषण के दौरान एक दिलचस्प बात करते हुए वैंस ने यह भी कहा कि मोदी की लोकप्रियता ऐसी है कि वह खुद उससे ईर्ष्या कर सकते हैं। “जैसा कि मैंने पीएम मोदी से कल रात कहा, उनकी अप्रूवल रेटिंग देख कर मुझे ईर्ष्या हो रही है,” वैंस ने मुस्कुराते हुए कहा।

भारत से जुड़ाव की बात भी कही
उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के इतिहास, संस्कृति और धर्म का सम्मान करता है। हम ऐसे राष्ट्र हैं जो अपनी पहचान को सहेज कर आगे बढ़ते हैं और यह साझेदारी दोनों के लिए फायदेमंद है। “हम समान सोच वाले देश हैं और अपने-अपने लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं,” उन्होंने कहा।