Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

"BJP विधायक तांडव मचा रहे हैं", किस पर भड़के सचिन पायलट ? भजनलाल शर्मा को दी नसीहत

जयपुर में जामा मस्जिद पोस्टर विवाद ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। विधायक बाल मुकुंदाचार्य पर लगे आरोपों और सचिन पायलट के तीखे हमले से माहौल गर्माया हुआ है। जानिए पूरी घटना और राजनीतिक प्रतिक्रियाएं।

"BJP विधायक तांडव मचा रहे हैं", किस पर भड़के सचिन पायलट ? भजनलाल शर्मा को दी नसीहत

जयपुर। पहलगाम हमले के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। बीते दिनों बीजेपी विधायक बाल मुकुंदचार्य पर आरोप लगा था, उन्होंने जामा मस्जिद के अंदर विवादित पोस्टर लगाए हैं, हालांकि मामला बढ़ने पर विधायक ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। इसी बीच पर इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। सचिन पायलट ने बिना नाम लिए हवा महल सीट से विधायक पर निशाना साधा है। 

सचिन पायलट बिफरे 

सचिन पायलट ने जनासभा को संबोधित करते हुए कहा, दो दिन पहले जयपुर की जामा मस्जिद के पास क्या हुआ सभी ने देखा। जयपुर के एक विधायक तांडव मचाने पर उतारू हैं। उनके इस कृत्य पर सभी बीजेपी नेताओं को माफी मांगनी चाहिए। मुख्यमंत्री मौन हैं। बीजेपी के कई नेता कह रहे हैं, उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सब जानते हैं। बात बढ़ी है तो विधायक को तलब किया गया है। पायलट यही नहीं रूके कहा, जब आपको जनता चुनती हैं तो इसका अर्थ ये नहीं है कि आप किसी भी तरह की गतिविधियों में शामिल हो जाए। मेरा व्यक्तिगत मानना है, जनप्रतिनिधियों को नेता की तरह व्यहवार करना चाहिए। 

आखिर क्या है पूरा मामला ?

गौरतलब है, पहलगाम हमले के बाद देशभर में गुस्सा है। इसी कड़ी में जयपुर स्थित जामा मस्जिद के अंदर घुसकर कुछ विवादित पोस्टर लगाने का मामला सामने आया था। आरोप है, ये कृत्य किसी और ने नहीं बल्कि हवामहल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य और उनके समर्थकों ने किया है। बात बढ़ी तो बीजेपी विधायक ने इसे नकार दिया और कहा, वह मस्जिद के अंदर नहीं गए और ना ही इसमें नोई समर्थक शामिल है। इस दौरान उन्होंने लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए माफी भी मांगी।  

सख्त हुए मदन राठौर

बीजेपी विधायकों द्वारा लगातार धार्मिक बयानबाजियों पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर सख्त हो गए हैं। कुछ दिनों पहले ज्ञानदेव आहूजा को तलब किया गया था, तो अब बालमुकुंदचार्य को तलब किया है। मीडिया से बातचीत करते हुए राठौर का है, बीजेपी सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है। ऐसी चीजों से बचने की जरूरत है।