Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: 'खनन माफियाओं के खिलाफ क्यों चुप सरकार", भड़के सचिन पायलट, कह डाली बड़ी बात

राजस्थान में अवैध बजरी खनन का मामला गरमाया हुआ है। हाईकोर्ट की सख्ती के बावजूद अवैध खनन जारी है। राजनीतिक दल भी इस मुद्दे पर सरकार पर हमला कर रहे हैं। अब सचिन पायलट का रिएक्शन सामने आया है। 

Rajasthan:  'खनन माफियाओं के खिलाफ क्यों चुप सरकार", भड़के सचिन पायलट, कह डाली बड़ी बात

जयपुर। प्रदेश मे इन दिनों बजरी खनन का मामला गरमाता जा रहा है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों के सामने से अवैध खनन का वीडियो सामने आया था। जिससे देखकर साफ लग रहा है, माफियाओं का पुलिस-प्रशासन का कोई भी डर नहीं बचा है। अब इस मसले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। पहले गोविंद सिंह डोटासरा तो अब सचिन पायलट ने बड़ा बयान देकर भजनलाल सरकार पर सवाल खड़े किये हैं। 

"माफियाओं को पकड़ने में नाकाम सरकार"

सचिन पायलट ने निशाना साधते हुए कहा, राज्य में बजरी माफिया फल-फूल रहा है, और सरकार इससे आंखें मूँदे बैठी है।स्थिति बेहद गंभीर है कि कोर्ट द्वारा CBI को जांच सौंपी गई, जिस पर CBI ने कहा है कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही। ठोस कार्यवाही के आभाव में माफिया इतना बेखौफ होकर सक्रिय है कि वह पुलिसकर्मियों सहित वनकर्मियों को भी निशाना बना रहा है। बनास और चंबल नदियों का सीना चीरकर बजरी निकाली जा रही है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और अवैध कारोबार बढ़ता जा रहा है। सरकार को जल्द से जल्द कार्रवाई करना चाहिए। 

CBI को लगाई अदालत ने फटकार 

बता दें, बजरी खनन और अवैध खनन मामले की सुनवाई हाईकोर्ट भी हो रही है। बीते दिनों सुनवाई करते हुए अदालत ने सीबीआई से तीखे सवाल पूछे थे। साथ ही सीबीआई डायरेक्टर को 20 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़ने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सीबीआई से सवाल पूछा यदि आपको जांच अप्रैल 2023 में सौंपी गई थी तो अभी तक जांच पूरी क्यों नहीं हुई। इस पर सीबीआई ने दलील दी है, कि राज्य पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। जिससे मामला और भी ज्यादा गरमा गया है।