Viral Video: PM Modi पर क्या बोल गए सीएम भजनलाल शर्मा ? अब खड़ा हो गया विवाद, जानें पूरा मामला
जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इस आयोजन के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल रहा है, जो सीएम भजनलाल शर्मा से जुड़ा हुआ है। जानें पूरा मामला।

जयपुर। राजपूतों की धरती राजस्थान में आईफा अवॉर्ड (IIFA Awards) का आयोजन किया गया है। जहां शाहरूख खान से लेकर कैटरीना कैफ जैसे दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। अवॉर्ड फंक्शन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पहुंचे। जहां उन्होंने एक बयान ऐसा दिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। मीडिया वाले मुख्यमंत्री जी से उनके फेवरेट एक्टर के बारे में पूछ रहे थे। जिस पर सीएम ने कहा, उनके पसंदीदा अभिनेता पीएम नरेंद्र मोदी है। जिस पर बवाल मच गया है। एक के के बाद कांग्रेस नेता ऊनपर निशाना साध रहे हैं। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-
सीएम के रिएक्शन पर छिड़ा घमासान
आइफा अवॉर्ड शो के दौरान भले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्म ने ये बात मजाक में कही हो लेकिन अब राजस्थान कांग्रेस के कई नेता उनपर ही सवाल खड़ा कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- सवाल, सबसे पसंदीदा एक्टर कौन हैं?जवाब- नरेंद्र मोदीये तो हम कब से कह रहे हैं.. कि मोदी जी नेता नहीं, अभिनेता हैं। देर से ही सही..भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भी कहने लगे कि हैं कि मोदी जी जननेता नहीं अभिनेता हैं। कैमरे की कलाकारी, टेलीप्रॉम्प्टर, वेशभूषा और लछेदार भाषणों में माहिर हैं।
सवाल- सबसे पसंदीदा एक्टर कौन हैं?
जवाब- नरेंद्र मोदी
ये तो हम कब से कह रहे हैं.. कि मोदी जी नेता नहीं, अभिनेता हैं।
देर से ही सही..भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भी कहने लगे कि हैं कि मोदी जी जननेता नहीं अभिनेता हैं। कैमरे की कलाकारी, टेलीप्रॉम्प्टर, वेशभूषा और लछेदार भाषणों में…
बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
वहीं, देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया है। मामला बढ़ने पर राजस्थान बीजेपी के स्पोक्सपर्सन लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ट्वीट करते हुए लिखा- मुख्यमंत्री जी से पूछा गया सवाल - सर आपका फेवरेट हीरो कौन है ? मुख्यमंत्री जी का जवाब -नरेंद्र मोदी जी घुटनों तक एक परिवार के पैरों में गिरे हुए कांग्रेसी , झूठ और फरेब की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए , वीडियो एडिट कर नकली स्क्रिप्ट लिखने की नाकाम कोशिश कर रहे है।
बहरहाल,सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है और लोग तरह के तरह रिएक्शन दे रहे हैं।