Rajasthan: डोटासरा के विवाद में वसुंधरा राजे की एंट्री ! टीकाराम जूली की बीजेपी को लताड़, कहा- ये लोग..
राजस्थान कांग्रेस में बढ़ती अंतर्कलह के बीच गोविंद सिंह डोटासरा की विधानसभा में अनुपस्थिति ने सियासी पारे को और बढ़ा दिया है। बीजेपी इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस सब कुछ ठीक होने का दावा कर रही है।

जयपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा सदन में ना आने पर सियासी पारा हाई होता जा रहा है। बीजेपी से अंतर्कलह का नाम दे रही है तो कांग्रेस सब कुछ ठीक होने का दावा कर रही है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, जनता को गुमराह करने के लिए बीजेपी की ये चाल है। डोटासरा केवल दो दिन से सदन नहीं आ रहे तो बीजेपी को इतना बुरा लग रहा है लेकिन किरोड़ी लाल मीणा और वसुंधरा राजे जैसे नेता कई दिनों से गायब है इस पर बीजेपी कुछ भी बोलने से बच रही है।
भजनलाल सरकार पर भड़के जूली
टीकाराम जूली यही नहीं रुके। उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर कहा, सरकार कह रही है कि वह नवंबर में एक साथ चुनाव कराएगी लेकिन यह सब हवाई बातें हैं। सरकार के पास कोई भी तैयारी नहीं है। जब उनसे प्रश्न काल में सवाल पूछा जाता है तो डब्बा गोल हो जाता है। उनके मंत्री कहते हैं अभी तक काम नहीं हुआ क्योंकि केंद्र से पैसा नहीं आया। यह सरकार सत्ता में सवा साल से है लेकिन अभी भी यह कांग्रेस का कार्यकाल लिए बैठे हैं। उनके पास बातें करने के अलावा कुछ भी नहीं है।
"सियासत नहीं षड्यंत्र करती भाजपा'
टीकाराम जूली यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा बीजेपी की सियासत अब षड्यंत्र तक रह गई है। इस दौरान वह कांस्टीट्यूशन क्लब का जिक्र करते हुए भी दिखाई दिए। कहा कि कांस्टीट्यूशन क्लब का दो बार उद्घाटन करने से क्या हो जाता है। जब तक कोई काम ना हो। हमारी सरकार में किए गए कामों का श्रेय लेने के अलावा भजनलाल सरकार कुछ भी नहीं कर रही।