Mahakumbh: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी, उपराष्ट्रपति भी कल जाएंगे प्रयागराज
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने प्रयागराज में संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। उनके साथ बड़ी संख्या में बीजेपी के तमाम नेता भी मौजदू थे।

संगम नगरी प्रयागराज में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने संगम की पवित्र धारा में आस्था की डुबकी लगाई है। उनके साथ बड़ी संख्या में बीजेपी के तमाम नेता भी मौजूद रहे। वसुंधरा ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और साथ ही साथ मां गंगा की पूजा भी की। इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालु भी वसुंधरा राजे सिंधिया से मिलने पहुंचे।
कल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जाएंगे प्रयागराज
वहीं कल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी कल प्रयागराज में संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनके साथ उप राष्ट्रपति का परिवार भी उनके साथ में मौजूद रहेगा। वहीं कल 116 देशों के राजनायिकों का प्रतिनिधिमंडल भी संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं प्रोटोकॉल को देखते हुए मेला क्षेत्र में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।