Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान: NSUI नेता की गिरफ्तारी पर भड़के डोटासरा, बोले- अगली बार बताऊंगा सीएम को काला झंडा क्या होता है

Dotasara protest DGP office: NSUI जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली डीजीपी ऑफिस पर धरने पर बैठे, कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा, कहा- लोकतंत्र में विरोध करना गुनाह नहीं।

राजस्थान: NSUI नेता की गिरफ्तारी पर भड़के डोटासरा, बोले- अगली बार बताऊंगा सीएम को काला झंडा क्या होता है
NSUI नेता की गिरफ्तारी पर भड़के डोटासरा

राजस्थान की राजनीति इन दिनों तूफानी मोड़ पर है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शुक्रवार को राजधानी जयपुर स्थित डीजीपी ऑफिस के बाहर खुद धरने पर बैठ गए। वजह थी सीकर NSUI जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा की गिरफ्तारी, जिसे कांग्रेस नेताओं ने तानाशाही और दमन करार दिया।

'SP साहब, आपने मर्डर का केस लगाया है क्या?'
धरने के दौरान डोटासरा ने सीकर पुलिस अधीक्षक को फ़ोन कर खुली नाराज़गी जताई। उन्होंने पूछा "आपने पांच दिन का रिमांड क्यों मांगा? क्या उसने कोई हत्या की है? सिर्फ काले झंडे दिखाने पर आपने उसे अपराधी बना दिया।" उन्होंने सीधे शब्दों में कहा, "आपने लोकतंत्र की चिता जला दी अपनी नौकरी बचाने के लिए।"

‘हमें भी गिरफ्तार करो’, DGP से सीधी मांग
डोटासरा, जूली और कई कांग्रेस विधायकों ने डीजीपी से मुलाकात कर कहा "हम सब को गिरफ्तार करो। अगर विरोध करना गुनाह है, तो हम सब गुनहगार हैं।" धरने में शामिल नेताओं ने कहा कि राज्य में विपक्ष की आवाज़ को दबाया जा रहा है और यह लोकतंत्र की सेहत के लिए खतरनाक संकेत है।

‘सीएम को बताऊंगा अगली बार काला झंडा क्या होता है’
गुस्से में डोटासरा ने कहा "अगर मैंने काला झंडा दिखाना तय किया होता, तो सीएम तक पहुंचने में वक्त न लगता। अगली बार बताऊंगा काला झंडा क्या होता है।" उनके तेवर सियासी गलियारों में हलचल मचा चुके हैं।

कांग्रेस का निंदा प्रस्ताव, भाजपा सरकार पर तंज
डोटासरा ने ट्वीट किया "NSUI नेता को अपराधी जैसा ट्रीट किया गया। यह न सिर्फ दुखद है, बल्कि शर्मनाक भी। पुलिस-प्रशासन भाजपा के इशारे पर दमनकारी बन गया है।" कांग्रेस मुख्यालय में इस मुद्दे पर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया।