Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

दिल्ली चुनाव प्रचार में जुटे सचिन पायलट, आप पर निशाना साधते बोले- दिल्ली में विकास सिर्फ कांग्रेस के शासन में...

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। इसी बीच राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी प्रचार में कूद पड़े। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में विकास सिर्फ कांग्रेस के शासन में हुआ था और जनता अब बदलाव चाहती है।

दिल्ली चुनाव प्रचार में जुटे सचिन पायलट, आप पर निशाना साधते बोले- दिल्ली में विकास सिर्फ कांग्रेस के शासन में...

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तीनों दलों में कड़ी टक्कर चल रही है। इस चुनाव के लिए पार्टियां पूरी तरह से अपना दम लगा रही हैं और अपना प्रचार करने में जुटी हुई हैं। ऐसे में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी इसी कड़ी में जुट गए हैं। वह दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे और इस दौराना उन्होंने कहा कि राजनीति में किसी से दुश्मनी नहीं होती है।

पायलट ने आगे कहा कि राजधानी में कांग्रेस शासन के दौरान ही विकास हुआ था। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी (AAP) को पर्याप्त मौका दिया था, लेकिन उन्होंने अपने कार्यकाल में अच्छा काम नहीं किया।

सचिन पायलट ने दिल्ली में कांग्रेस के लौटने का आसार

बता दें कि सचिन पायलट बीते मंगलवार को बादली से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की पदयात्रा में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश की नजरें दिल्ली चुनाव को उत्सुकता से देख रहा है। उन्होंने कहा कि सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों को मिले भारी समर्थन ने बीजेपी और आप को परेशान करके रखा हुआ है। उन्होंने इस पर आगे कहा कि देवेंद्र यादव को जनता का मिल रहे समर्थन से साफ हो गया है कि कांग्रेस बादली और दिल्ली के विकास को फिर से शुरू करने के लिए सत्ता में लौटने वाली है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया सुझाव

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को लेकर सुझाव देते हुए अपने काम को तेज करने का आग्रह भी किया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी 75 प्रतिशत सीटों पर बहुत मजबूत स्थिति में है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जनता से जो वादा किया था, उसका ठीक उलटा हुआ है। बता दें 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और मतगणना 8 फरवरी को होगी।