Bhajanlal Sharma: महाकुंभ में राजस्थान की पूरी कैबिनेट, सीएम भजनलाल बोले – बीजेपी दिल्ली में लाएगी पूर्ण बहुमत
Rajasthan Cabinet in Mahakumbh: महाकुंभ में आस्था, राजनीति और सरकार की योजनाओं का यह संगम निश्चित रूप से खास रहने वाला है. अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि इस आध्यात्मिक यात्रा के बाद सरकार क्या बड़े फैसले लेती है और दिल्ली चुनाव के नतीजे क्या कहते हैं.

Bhajanlal Sharma in Mahakumbh: राजस्थान की सियासत और आध्यात्मिक आस्था का संगम इस बार प्रयागराज के महाकुंभ में देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट महाकुंभ में पुण्य स्नान करने जा रही है. इस दौरान सीएम अपने मंत्रिमंडल के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे.
यह दूसरा मौका है जब सीएम भजनलाल शर्मा महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इससे पहले, 19 जनवरी को वे अपने परिवार के साथ संगम में स्नान कर चुके हैं.
भाजपा विधायकों के साथ जयपुर एयरपोर्ट से रवाना हुए सीएम
महाकुंभ के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर एयरपोर्ट से भाजपा विधायकों के साथ प्रयागराज के लिए रवाना हो चुके हैं. इंडिगो की फ्लाइट से वे करीब 180 विधायकों के साथ यात्रा कर रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम और उनकी टीम सुबह 8:40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेगी. इसके बाद, शनिवार सुबह 10 बजे संगम तट पर मुख्यमंत्री सहित सभी विधायक आस्था की डुबकी लगाएंगे.
दिल्ली में बीजेपी की जीत का भरोसा
प्रयागराज रवाना होने से पहले डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मीडिया से बातचीत की. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर पूरा भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. पूरे देश को पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास है. साथ ही, उन्होंने 180 विधायकों को महाकुंभ ले जाने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया.
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाकुंभ जाने की खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वे वहां पूरे देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे. दिल्ली चुनाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को हुए मतदान के नतीजे आज आ रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
सीएम की पहल की सराहना
मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पूरी कैबिनेट को महाकुंभ लेकर जाना एक ऐतिहासिक फैसला है. उन्होंने कहा, "सीएम ने हम सभी को इस पावन अवसर पर संगम स्नान का अवसर दिया, इसके लिए हम उनके आभारी हैं. हम वहां न केवल आस्था की डुबकी लगाएंगे, बल्कि कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लेंगे, जो प्रदेश के हित में होंगे."