सदन में ‘बंक मारने’ का ऑप्शन नहीं... सीएम ने बीजेपी विधायकों को दी नसीहत
Bhajan Lal Sharma Meeting: राजस्थान विधानसभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने विधायकों और मंत्रियों को सख्त नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जनता के कामों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी. जानिए सदन में कौन-कौन से मुद्दे उठे.

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को सियासी ‘तूफान’ से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, जहां सीएम भजनलाल शर्मा ने विधायकों को जमकर ‘गुरुमंत्र’ दिया. मंत्रियों को भी नहीं बख्शा और तीन नाम लेकर उन्हें भी घेरा. सीएम का साफ संदेश – "जनता के काम में ढिलाई नहीं चलेगी!"
विधायकों को सख्त हिदायत
सीएम शर्मा ने साफ कहा कि कोई भी फरियादी आए, सुनो. दोबारा आए, फिर भी सुनो. सौ बार आए, तब भी सुनो. जनता को हल्के में लेने का मतलब है सरकार के कामों को कमजोर करना, और ये गलती अब कोई नहीं करेगा.
सदन में ‘बंक मारने’ का ऑप्शन नहीं!
सीएम ने विधायकों को सख्त लहजे में चेताया – "सदन में पूरे समय बैठो! यह नहीं चलेगा कि हाजिरी लगाई और निकल लिए!" सदन में चलने वाली हर बहस में एक्टिव रहना है, फ्लोर मैनेजमेंट पर ध्यान देना है और बिल पास कराने में पूरा सहयोग देना है.
विधायक अपने जिलों में डटे रहेंगे
सीएम शर्मा ने बड़ा फरमान जारी कर दिया कि छुट्टी के दिन फ्री मत बैठना, अपने प्रभार वाले जिलों में जाओ, सरकार के बजट और योजनाओं का प्रचार करो. जनता को बताओ कि सरकार उनके लिए क्या कर रही है. उन्होंने मंत्रियों को भी टारगेट पर लेते हुए कहा कि वे योजनाओं को सही ढंग से लागू करवाने के लिए नियमित मीटिंग करें.
विधानसभा में उठा मुद्दों का तूफान
सीएम की नसीहत के बाद जैसे ही 11 बजे प्रश्नकाल शुरू हुआ, विधानसभा में मुद्दों की झड़ी लग गई .
1- डीडवाना में मिनी सचिवालय कब खुलेगा?
2- जयपुर सेंट्रल जेल को शिफ्ट किया जाएगा या नहीं?
3- राशन डीलरों को कमीशन नहीं, मानदेय क्यों नहीं दिया जा रहा?
4- जयपुर में टूरिस्ट सुरक्षा केंद्र कब बनेगा?
5- भरतपुर के आरबीएम अस्पताल का काम कब पूरा होगा?
इन सभी मुद्दों पर मंत्रियों ने सदन में जवाब दिया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उन विधायकों की रही जो अब अपनी छुट्टी बचाने के चक्कर में नए बहाने खोज रहे हैं. अब देखना यह होगा कि सीएम की यह बात सिर्फ शब्दों तक ही सीमित रहती है या वाकई जमीन पर असर डालती है.