Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान बजट सत्र: सीएम भजनलाल के जवाब से पहले विपक्ष का हमला तेज, आज गरजेगा सदन

Rajasthan Assembly: आज का दिन राजस्थान विधानसभा के लिए अहम साबित होगा, क्योंकि बजट सत्र में उठाए गए मुद्दे राज्य की आगामी योजनाओं और नीतियों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं.

राजस्थान बजट सत्र: सीएम भजनलाल के जवाब से पहले विपक्ष का हमला तेज, आज गरजेगा सदन

Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा का 16वीं विधानसभा का तीसरा बजट सत्र (Rajasthan Budget Session 2025) पूरे जोश के साथ जारी है. आज सत्र का महत्वपूर्ण दिन है, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) राज्यपाल के अभिभाषण (Governor's Address) पर चर्चा का जवाब देंगे. सदन में आज जबरदस्त बहस और हंगामे की संभावना है, क्योंकि विपक्ष सरकार की नीतियों और कार्यशैली को लेकर आक्रामक रुख अपना सकता है.

प्रश्नकाल में उठेंगे कई महत्वपूर्ण मुद्दे
राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. इस दौरान उच्च शिक्षा, कृषि, शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जल संसाधन, नगरीय विकास और सहकारिता विभाग से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully) इस दौरान सरकार पर तीखे सवाल दाग सकते हैं.

सरकार पेश करेगी कई अहम अधिसूचनाएं
सत्र के दौरान आज वित्त, गृह और आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़ी कुल 17 अधिसूचनाएं सदन के पटल पर रखी जाएंगी. इनमें वित्त विभाग की 6, गृह विभाग की 7 और आपदा प्रबंधन विभाग की 4 अधिसूचनाएं शामिल हैं. इन अधिसूचनाओं से सरकार की नीतियों और नई योजनाओं की झलक मिलेगी.

वार्षिक रिपोर्ट पेश करेंगी विभिन्न समितियां
आज सदन में कई महत्वपूर्ण वार्षिक रिपोर्ट (Annual Reports) पेश की जाएंगी. इनमें राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (RSRTC), बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, पिछड़े वर्ग कल्याण समिति और चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित प्रतिवेदन शामिल हैं. सभापति केसाराम चौधरी इन रिपोर्ट्स को सदन के पटल पर रखेंगे.

दो महत्वपूर्ण याचिकाओं पर होगी चर्चा
सदन में आज दो महत्वपूर्ण याचिकाएं पेश की जाएंगी. पहली याचिका विधायक छगन सिंह राजपूत की होगी, जिसमें आहोर के ग्राम देलदरी में पशु चिकित्सालय खोलने की मांग की जाएगी. दूसरी याचिका विधायक हंसराज मीणा की होगी, जिसमें सपोटरा में कालीसिल नदी से पानी लिफ्ट कर सपोटरा के बांधों तक लाने की मांग होगी. ये याचिकाएं स्थानीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करेंगी.

हंगामेदार हो सकता है सदन
विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की पूरी तैयारी है, जिससे सदन में हंगामे की आशंका जताई जा रही है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता विभिन्न मुद्दों पर सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़ा कर सकते हैं. वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जवाब से सदन का माहौल और गरमाने की संभावना है.