Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

भीलवाड़ा में ‘विकास एवं सुशासन उत्सव’, CM भजनलाल शर्मा देंगे 10 हजार करोड़ की सौगात

Bhilwara Vikas Utsav: भीलवाड़ा में राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव में CM भजनलाल शर्मा देंगे 10 हजार करोड़ की सौगात, कई योजनाएं होंगी लॉन्च।

भीलवाड़ा में ‘विकास एवं सुशासन उत्सव’, CM भजनलाल शर्मा देंगे 10 हजार करोड़ की सौगात

राजस्थान में सुशासन और समावेशी विकास को लेकर राज्य सरकार का विज़न अब जमीनी स्तर पर आकार लेने लगा है। इसी सोच को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 28 मार्च को भीलवाड़ा में राज्य स्तरीय 'विकास एवं सुशासन उत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सप्ताह भर के महोत्सव का हिस्सा है, जिसमें प्रदेशवासियों को 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात मिलने जा रही है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस उत्सव के केंद्र में रहेंगे और कई महत्वपूर्ण योजनाओं और घोषणाओं से प्रदेश के विकास पथ को नई दिशा देंगे। उनका कहना है कि सुशासन ही वह आधार है जिस पर एक सक्षम और समृद्ध राजस्थान का निर्माण संभव है। यही कारण है कि सरकार प्रत्येक वर्ग तक कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से पहुंचाने पर जोर दे रही है।

इस महोत्सव के दौरान पत्रकारों के लिए ‘आरजेएचएस हेल्थ कवरेज योजना’ लॉन्च की जाएगी, जिससे मीडिया कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। वहीं, आमजन की सुविधा के लिए फायर एनओसी प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा और ‘हरित अरावली विकास परियोजना’ के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम होगा।

नए जिलों में डीएमएफटी (District Mineral Foundation Trust) का गठन कर खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास की गति तेज की जाएगी। इसके अलावा ‘अन्नपूर्णा भंडार योजना’ के नए दिशा-निर्देश और प्रत्येक जिले की ‘पंचगौरव बुकलेट’ का विमोचन भी समारोह का हिस्सा होंगे।

डिजिटल भारत की सोच को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ‘ई-गवर्नेंस अवार्ड’ प्रदान करेंगे और एक नई चिकित्सा ऐप भी लॉन्च की जाएगी, जिससे लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की डिजिटल पहुंच आसान होगी। सब-रजिस्ट्रार कार्यालय अब सप्ताह में दो दिन सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे, जिससे आम लोगों को समय की लचीलापन मिलेगा।