Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Alka Lamba Viral Reaction: "उनका नुकसान हो रहा है..." हार के बाद भी Cool अलका लांबा, बोलीं- अब नाश्ता करने जा रही हूं!

Alka Lamba Reaction: अलका लांबा वाकई मजबूत वापसी करेंगी, या फिर यह चुनावी हार उनके राजनीतिक करियर के लिए एक बड़ा झटका साबित होगी? इसका जवाब तो वक्त ही देगा, लेकिन फिलहाल, वे आराम से नाश्ता करने जा रही हैं!

Alka Lamba Viral Reaction: "उनका नुकसान हो रहा है..." हार के बाद भी Cool अलका लांबा, बोलीं- अब नाश्ता करने जा रही हूं!

Alka Lamba Viral Statement: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अलका लांबा को इस बार भी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस हार के बावजूद वे पूरी तरह बेफिक्र नजर आईं. चुनावी मैदान में शिकस्त के बाद जब मीडिया ने उनसे प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मुझे कोई अफसोस नहीं है, असली नुकसान तो उनका हो रहा है... फिलहाल, मैं अब नाश्ता करने जा रही हूं!"

हार के बावजूद जश्न जैसा माहौल!
राजनीति में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन अलका लांबा की यह प्रतिक्रिया राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई. उनके समर्थकों ने भी उनके इस अंदाज को सराहा. चुनावी नतीजों के दिन, जब कई नेता हार के बाद मीडिया से बचते दिखे, वहीं अलका लांबा पूरे आत्मविश्वास के साथ सामने आईं. उन्होंने कहा कि राजनीति में हार-जीत चलती रहती है, लेकिन मेरी लड़ाई जारी रहेगी. मैं हमेशा जनता के मुद्दों के लिए खड़ी रहूंगी.

राजनीति से ज्यादा ब्रेकफास्ट की फिक्र!
अलका लांबा की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उनके समर्थक इसे "स्पोर्ट्समैन स्पिरिट" बता रहे हैं, तो विरोधी इसे उनकी "बेखयाली" कह रहे हैं. लेकिन सच यही है कि हार के बाद भी वे पूरी तरह कूल नजर आईं. जब पत्रकारों ने उनसे आगे की रणनीति पूछी, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "अभी मैं राजनीति से ज्यादा नाश्ते के बारे में सोच रही हूं!"

क्या वापसी करेंगी अलका लांबा?
हालांकि, चुनाव में हार के बाद भी अलका लांबा ने संकेत दिया कि वे राजनीति से दूर नहीं जा रही हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आते-जाते रहते हैं, लेकिन मेरी राजनीति जनता के लिए है. मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी.