कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा का Video Viral, कार सवार का पकड़ा गिरेबान, जानें पूरा मामला
राजस्थान की राजनीति में ताजा विवाद: कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने बीजेपी नेताओं के साथ हाथापाई की, जानें अंबेडकर सर्किल विवाद की पूरी कहानी।

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में इन दिनों भूचाल आया हुआ है। पहले वसुंधरा राजे के ट्वीट ने सियासी संग्राम खड़ा करा दिया तो अब कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां वह कार में बैठे एक शख्स को फटकार लगाते नजर आ रही हैं। इतना ही जब शख्स गाड़ी से बाहर नहीं आता है तो कांग्रेस नेता तमतमा जाती हैं और उनका गिरेबान पकड़ लेती हैं। आपसी धक्कामुक्की में शख्स की शर्ट फट जाती है। सबसे पहले ये वीडियो देखिए-
इंदिरा मीणा ने दी सफाई
वहीं, वायरल वीडियो होने पर इंदिरा मीणा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाएं। बता दें, घटना सवाई माधोपुर के बोंली की है। जहां अंडेकर सर्किल में रंग-रोगन का काम चल रहा था। मीणा का कहना है, काम के दौरान कुछ बीजेपी के लोग आ गए और हंगामा करने लगे। यहां तक तोड़फोड़ भी। जिसके बाद बात बढ़ गई और विवाद हो गया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- आज बौंली में संविधान विरोधी बीजेपी का चेहरा बेनकाब हो गया। 2022 में हमने आंबेडकर सर्किल का निर्माण पूरा कराने का काम किया था। जिसके रंग-रोगन का काम चल रहा है लेकिन बीजेपी वालों को ये पसंद नहीं आ रहा है।
आज बौली (सवाईमाधोपुर) में संविधान विरोधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विरोधियों का चेहरा बेनकाब हो गया ।
हमने बौंली मे 2022 में अंबेडकर सर्कल का निर्माण कराया था जिसका सौन्दर्यकरण कार्य चल रहा है लेकिन बाबा साहब की जयंती के कुछ घंटे पहले ही बाबा साहब विरोधी कुछ भाजपा के असमाजिक…
आखिर क्यों हुआ विवाद ?
जानकारी के अनुसार, दो साल पूर्व यहां पर बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया था। जिसके बाद यहां पर नामकी पट्टिका लगाई जाने थी। बीती रात जब इंदिरा मीणा के समर्थक पट्टिका लगाने पहुंचे तो वहां मौजूद कई बीजेपी नेताओं ने इस पर आपत्ति जाहिर की। देखते ही देखते आपत्ति नोकझोंक में बदल गई और मामला गर्मा गया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और नाम पट्टिकाओं को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया। हालांकि इस दौरान एक प्लेट टूट गई। जिसके बाद मामला ने तूल पकड़ लिया।