Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जयपुर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, जयपुर और सीकर संभाग के सैकड़ों कार्यकर्ता करेंगे भाजपा मुख्यालय का घेराव

जयपुर में गुरुवार को यूथ कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बड़ा प्रदर्शन करने वाली है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया और यशवीर सूरा के नेतृत्व में यह रैली भाजपा मुख्यालय तक जाएगी।

जयपुर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, जयपुर और सीकर संभाग के सैकड़ों कार्यकर्ता करेंगे भाजपा मुख्यालय का घेराव

राजस्थान यूथ कांग्रेस ने गुरुवार की दोपहर को जयपुर में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है। इस प्रदर्शन में भारी हंगामा होने की संभावना जताई जा रही है। ये प्रदर्शन राजस्थान प्रदेश कमेटी के दफ्तर से करीब 2 बजे शुरू होगा और प्रदेश बीजेपी मुख्यालय की तरफ कूच करने वाला है, जिसमें यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया और कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सूरा सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।

बेरोजगारी के मुद्दे पर होगा प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस इस प्रदर्शन को प्रदेश में फैली बेरोगजगारी के मुद्दे पर करने वाली है, जिसके अंतर्गत भाजपा मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। इस प्रदर्शन को राहुल गांधी के समर्थन में किया जा रहा है। बीते बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था कि यूपीए और एनडीए दोनों की सरकारें इसे मामले में विफल रही हैं।

राहुल गांधी ने स्वीकारी ये बात

राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री को स्वीकार करना चाहिए कि 'मेक इन इंडिया' विफल रहा है। जीडीपी में विनिर्माण की हिस्सेदारी 2014 से 15.3 प्रतिशत से घटकर 12.6 प्रतिशत ही रह गई है, जो पिछले 60 साल में निचला स्तर है। ना तो यूपीए और न ही एनडीए की इस बारे में कुछ खास कर सकी हैं। हमारे देश के युवाओं को रोजगार चाहिए। इस तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए हमें एक विजन की जरूरत है।

अमित मालवीय ने दिया करारा जवाब

राहुल गांधी के इस बयान पर जवाब देते हुए भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा, 'यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी ने अंततः उस तथ्य को स्वीकार कर लिया जिसको पूरा देश पहले से ही जानता है। एक दशक तक सत्ता में रहते हुए भी यूपीए की सरकार रोजगार सृजन और देश के विनिर्माण आधार को तैयार करने में विफल रही थी। लेकिन उन्होंने इस बात की अनदेखी की कि कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में कोई काम नहीं किया।'