Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Jaipur: अनदेखी करने वाले हो जाए सावधान ! वॉटर टैक्स पर सरकार का फरमान, नहीं किया पूरा तो गलत होगा अंजाम

राजस्थान में बकाया वॉटर टैक्स की वसूली के लिए सरकार सख्त हो गई है। झुंझुनू में 10 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसके लिए कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू हो गई है। जल्द भुगतान न करने पर कनेक्शन कट सकता है।

Jaipur: अनदेखी करने वाले हो जाए सावधान !  वॉटर टैक्स पर सरकार का फरमान, नहीं किया पूरा तो गलत होगा अंजाम

जयपुर।  प्रदेश में जिन लोगों का वॉटर टैक्स बकाया है। अब वे सावधान हो जाए। अगर आप लगातार नोटिस मिलने के बाद भी पैसों का भुगतान नहीं कर रहे हैं तो जल्द ही कनेक्शन काटा जा सकता है। बता दें, मार्च महीने में सरकारी विभाग की गतिविधियों की मॉनिटरिंग खुद सीएम भनजनलाल शर्मा कर रहे हैं। इसी क्रम में बकाया वॉटर टैक्स को लेकर सरकार सख्त नजर आ रही है। बड़े पैमाने पर वसूली अभियान की शुरुआत की गई है। पहले तो ये केवल बिजली बिल बकाया होने पर होता था हालांकि इस बार जल बिल पर भी यही एक्शन लिया जा रहा है। 

झुंझुनू में बकाया 10 करोड़ का वॉटर टैक्स 

प्रदेश के झुंझुनू शहर में सबसे ज्यादा वॉटर टैक्स बकाया है। यहां के लोगों पर लगभग 10 करोड रुपए पानी का बिल है। इसी बीच विभाग में भुगतान न करने वाले कनेक्शन काटना शुरु कर दिया है। बताया जा रहा है अभी तक 80 से ज्यादा कनेक्शन काटें गए हैं। जबकि डर के कारण सारे चार करोड़ रुपए की राशि जमा भी की जा चुकी है। 

वसूली के लिए बनाई गई टीमें 

जलदाय विभाग में बकाया बिल की वसूली के लिए 6 टीमों का गठन किया है। जो प्रतिदिन एक्शन ले रही है और अधिकारियों के सामने रिपोर्ट भी दे रही है। इसके अलावा अवैध और गलत तरह से लगाए गए कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। विभाग का यह अभियान 31 मार्च तक जारी रहेगा आने वाले दिनों में और भी ज्यादा कार्रवाई देखने को मिल सकती है।