Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान की 250 KM पाकिस्तान सीमा का दौरा लगातार जारी, हाई अलर्ट पर प्रशासन, SP ने कही मुस्तैदी की बात

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीमावर्ती इलाकों में मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने सीमावर्ती इलाकों के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने भी सभी सेनाओं को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।

राजस्थान की 250 KM पाकिस्तान सीमा का दौरा लगातार जारी, हाई अलर्ट पर प्रशासन, SP ने कही मुस्तैदी की बात

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले की वजह से पूरे देश में गुस्से का माहौल है, तो सीमावर्ती इलाकों में तनाव है। ऐसे में राजस्थान के उन इलाकों में जहां पर पाकिस्तान की सीमा मिलती है, वहां सरकार द्वारा हाई अलर्ट रखा गया है। इलाकों में मुस्तैदी भी बढ़ा दी गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी हर छोटी-बड़ी चीज पर नजर रखी जा रही है। वहीं, राजस्थान में सीमा वाले इलाकों में पैनी निगरानी रखी जा रही है।

राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट

जैसा कि हमने आपको बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीमावर्ती इलाकों में मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने सीमावर्ती इलाकों के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने भी सभी सेनाओं को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। सीएम भजनलाल ने स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट रहने को कहा है और हर छोटी घटनाओं और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह पर नजर बनाए रखने को कहा है। ऐसे में बाड़मेर जिले में जहां पाकिस्तान से सटी 250 किलोमीटर की सीमा है, वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा बाड़मेर के प्रतिबंधित इलाकों में चौकसी बढ़ाने के साथ ही सभी पुलिस थानों को नियमित रूप से चेक पोस्ट लगाने निगरानी रखने और पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने जानकारी दी है कि आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में किया गया हमला निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं इस हमले में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के साथ है। इस हमले के बाद पूरे देशभर में रोष है जिसको लेकर कई संगठन ज्ञापन सौंप रहे हैं। आमजन से अपील है कि बेहद नाजुक हालत हैं। ऐसे में समझदारी दिखाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करवाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखें। किसी भी तरह की अवांछित गतिविधियों और सोशल मीडिया इस तरह के कंटेंट की जानकारी पुलिस को दें।

पाकिस्तान की 250 किलोमीटर की सीमा का लगातार जारी है दौरा

बाड़मेर एसपी ने ये भी बताया है कि आतंकी हमले के बाद बने हालातों के चलते बाड़मेर में कार्यरत सभी सुरक्षा बलों के साथ सामंजस्य बिठाकर सुरक्षा के इंतजाम खड़े किए गए हैं। सामरिक दृष्टि से जरुरी जगहों पर चौकसी बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि वो खुद सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर रहे हैं। साथ ही लगातार इन्हीं क्षेत्रों में हैं। पाकिस्तान की करीब 250 किलोमीटर की सीमा बाड़मेर जिले से लगती है। ऐसे में जिले के सेड़वा चौहटन बीजराड़ बाखासर गिराब गुड़ामालानी, RGT सहित शहर के सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखने के साथ ही अतिरिक्त चेक पोस्ट लगाने और सीमावर्ती क्षेत्रों से निकलने वाले भारतमाला हाईवे की चौकसी बढ़ा दी गई है। हाइवे से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाशी और छानबीन की जा रही है। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में बिना सत्यापन के रह रहे लोगों की जानकारी जुटाना के साथ ही इलाके में एरिया डोमिनेशन चलाकर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है।