Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

वसुंधरा राजे का जन्मदिन: तनोटराय माता मंदिर में पूजा, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब

Vasundhara Raje Birthday: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने तनोटराय माता मंदिर में हवन और पूजा के साथ जन्मदिन मनाया. कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह, सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बौछार.

वसुंधरा राजे का जन्मदिन: तनोटराय माता मंदिर में पूजा, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब
वसुंधरा राजे का जन्मदिन.

जयपुर: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने आज अपना जन्मदिन विश्व प्रसिद्ध तनोटराय माता मंदिर में पूजा-अर्चना और हवन के साथ मनाया. भारत-पाक सीमा के पास स्थित इस शक्तिपीठ में राजे के आगमन से स्थानीय कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आए. जन्मदिन की बधाई देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भारी भीड़ उमड़ी.

राजे ने बीएसएफ जवानों से भी मुलाकात की, जो तनोटराय माता मंदिर का प्रबंधन संभालते हैं. जैसलमेर में उनके जन्मदिन पर कई स्थानों पर केक काटे गए, और कार्यकर्ताओं ने उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लगा दी. राजे ने भी सभी का सम्मान करते हुए किसी को निराश नहीं किया. इस अवसर पर मंगलगीत गाए गए और शहनाई बजाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं.

सोशल मीडिया पर भी छाईं वसुंधरा राजे
प्रदेशभर से लोगों ने सोशल मीडिया पर राजे को जन्मदिन की बधाइयां दीं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

हर जन्मदिन पर शक्तिपीठ में पूजा की परंपरा
राजे अपने जन्मदिन पर किसी न किसी शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना करने की परंपरा निभाती हैं. इस बार भी वह एक दिन पहले ही तनोट पहुंच गई थीं और बीएसएफ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया. उनके स्वागत में JNVU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष आनंदसिंह राठौड़ के नेतृत्व में भव्य आयोजन हुआ. बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने उन्हें सीमा क्षेत्र और मंदिर परिसर की जानकारी दी.