Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करें डिजिटल मार्कशीट

UP Board 10-12th Result:10वीं-12वीं के छात्र upmsp.edu.in और डिजिलॉकर से ऑनलाइन रिजल्ट और डिजिटल मार्कशीट चेक कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया यहां पढ़ें।

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करें डिजिटल मार्कशीट
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी

जिस घड़ी का इंतजार लाखों छात्रों को था, वह आखिरकार आ ही गई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने UP Board 10th और 12th Result 2025 को आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया है। अब छात्र और छात्राएं अपने रोल नंबर और जरूरी विवरण दर्ज कर रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें रिजल्ट?
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को upmsp.edu.in या upresults.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा। वहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके, अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें और सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।

डिजिलॉकर से भी मिलेगी डिजिटल मार्कशीट
UPMSP सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इस साल छात्रों को डिजिलॉकर के माध्यम से भी डिजिटल मार्कशीट दी जा रही है। हाईस्कूल के छात्रों को रोल नंबर और जन्मतिथि, जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों को रोल नंबर और मां का नाम दर्ज करना होगा।

डिजिटल मार्कशीट पर डिजिटल हस्ताक्षर (Digital Signature) होंगे, जो पूरी तरह मान्य हैं। हालांकि, फिजिकल कॉपी स्कूलों से ही मिलेगी।

छात्रों के लिए सलाह
रिजल्ट चाहे जैसा भी हो, यह आपके भविष्य की एक सीढ़ी है, मंज़िल नहीं। अच्छा परिणाम आने पर जहां खुद को शाबाशी दें, वहीं अपेक्षा से कम नंबर आने पर सीख लेकर आगे बढ़ें। आपकी काबिलियत किसी नंबर की मोहताज नहीं।