Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में राजस्थान के दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनमें राजस्थान के अजमेर और धौलपुर के दो श्रद्धालु भी शामिल थे। अजमेर की न्याली देवी अपने परिवार के साथ स्नान के लिए गई थीं, लेकिन हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। 

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में राजस्थान के दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कई श्रद्धालुओं घायल हो गए थे। इसमें राजस्थान के दो श्रद्धालुओं की भी मौत हो गई, जिसमें से एक अजमेर की महिला थी। इस महिला का अंतिम संस्कार गुरुवार को ही हो चुका है। इस हादसे में एक धौलपुर निवासी बुजुर्ग की भी मौत हो गई थी, जिसके शव के आज पहुंचने की उम्मीद है।

भगदड़ में पत्नी की मौत

अजमेर के सरवाड़ उपखंड के स्यार गांव की महिला का नाम न्याली देवी था। वह अपने पति रामनारायण बैरवा और अन्य परिजनों के साथ महाकुंभ में स्नान करने गई थी। जब भगदड़ मची तो उनको संभलने तक का मौका नहीं मिला और इससे पहले ही उनको भीड़ ने कुचल दिया। तो वहीं उनके पति और अन्य परिजनों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली।

इस हादसे के बाद रामनारायण बैरवा ने अपनी पत्नी को भगदड़ को काफी खोजा, लेकिन वहां पर चारों तरफ शव और घायल पड़े थे। इसके बाद उन्होंने हर थाने और मेला कार्यालय में संपर्क किया लेकिन फिर भी उनको पत्नी की कोई खबर नहीं मिली।

पत्नी के शव के लिए भटकते रहे 

इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए हर अस्पताल की मोर्चरी में भी खोजबीन की, लेकिन वहां पर भी उनको अपनी पत्नी का शव नहीं मिला। पत्नी के ना मिलने से परेशान रामनारायण बैरवा ने इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि भाजपा मंडल महामंत्री देवराज बैरवा ने इसकी सूचना दी, और उन्होंने विधायक शत्रुघ्न गौतम और उच्च अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी। विधायक गौतम ने उत्तर प्रदेश सरकार और मेला अधिकारियों से बात करके पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने रामनारायण बैरवा को बताया कि उनकी पत्नी न्याली देवी का शव लखनऊ अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। इस सूचना के मिलते ही वह लखनऊ अस्पताल पहुंचे और फिर चिकित्सकों ने मृतका के शव को उनके पति रामनारायण को सौंप दिया।

धौलपुर निवासी की भी भगदड़ में मोत

तो वहीं धौलपुर निवासी के शव को आज उनके घर लाया जाएगा। इस मामले पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा कि इस हादसे के दौरान धौलपुर जिले के कौलारी इलाके के गांव निधेरा खुर्द निवासी बुजुर्ग किशन बलदेव की मौत की सूचना मिली थी। अब मेला प्रशासन ने मृतक के शव को धौलपुर के लिए रवाना कर दिया है।