झालावाड़ में डेढ़ करोड़ की कीमत से हो रहा इस मंदिर का निर्माण, 22 साल से जल रही है वसुंधरा राजे के नाम की अखंड ज्योति!
बालाजी मंदिर परिसर में महावीर सेवादल की ओर से रविवार को प्रभु श्रीराम दरबार के भव्य मंदिर निर्माण का नींव पूजन हुआ, इसमें 11 चांदी की ईटे रखी गई हैं। इस मंदिर की खास बात यह होगी कि राम दरबार मन्दिर यहां स्थित हनुमान मंदिर के सामने होगा। यानी ये कहा जा सकता है कि हनुमान जी का मस्तक और राम जी के चरण एक दूसरे को दिखाई देंगे।

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया भगवान में काफी आस्था रखती हैं। वो कई बार प्रदेश के अलग-अलग मंदिरों में मत्था टेकती हैं। अब बालाजी मंदिर भी इसी वजह से चर्चा में आ गया है । जहां पर डेढ़ करोड़ की कीमत से मंदिन बन रहा है। खास बात ये है कि जब वसुंधरा राजे पहली बार इस मंदिर में गईं थी, तब से ही उनके नाम की अखंड ज्योति यहां पर जल रही है।
झालावाड़ के बालाजी मंदिर में साल 2003 से जल रही है ज्योति
राजस्थान का झालावाड़ जिला वसुंधरा राजे की वजह से देश में पहचान रखता है। यहां पर प्रसिद्ध राड़ी का बालाजी मंदिर परिसर में अब जल्द ही राम दरबार सजेगा। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया की इस मंदिर से विशेष आस्था है। यही वजह है कि उनकी अखंड ज्योति यहां पर जलती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वसुंधरा राजे साल 2003 में जब पहली बार सीएम बनीं थी। तभी से यह अखंड ज्योति जलाने का सिलसिला शुरू किया गया था। जिसके बाद आज भी इस अखंड ज्योति की सारी व्यवस्था राजे की ओर से ही की जाती है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे यहां विशेष पूजा अर्चना करने के बाद ही अपना नामांकन दाखिल करती हैं। सैकड़ों साल पुराने मंदिर की विशेष आस्था है अब इसके ठीक सामने भगवान राम का मंदिर बनाया जा रहा है।
डेढ़ करोड़ी की कीमत से हो रहा है मंदिर का निर्माण
बालाजी मंदिर परिसर में महावीर सेवादल की ओर से रविवार को प्रभु श्रीराम दरबार के भव्य मंदिर निर्माण का नींव पूजन हुआ, इसमें 11 चांदी की ईटे रखी गई हैं। इस मंदिर की खास बात यह होगी कि राम दरबार मन्दिर यहां स्थित हनुमान मंदिर के सामने होगा। यानी ये कहा जा सकता है कि हनुमान जी का मस्तक और राम जी के चरण एक दूसरे को दिखाई देंगे। यहां हनुमान जी की प्रतिमा अपने स्वामी भगवान राम के दर्शन करते हुए नजर आएगी। मंदिर की अनुमानित लागत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई गई है, जो करीब 1 साल में बनकर तैयार होगा।
3 आर्किटेक्ट करेंगे मॉनिटरिंग
प्रवक्ता अनिल कसेरा ने बताया कि सिद्ध मुहूर्त वैशाख की सप्तमी तिथि पूर्वा आषाढ़ नक्षत्र सिद्ध नाम योग यह सब मिल कर अमृत सिद्ध योग में रविवार को प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का नींव पूजन संपन्न हुआ। मंदिर में मकराना मार्बल से अंदर की मूर्तियां और परिसर होगा, पूरे काम की 3 आर्किटेक्ट मॉनिटरिंग करेंगे, मंदिर का निर्माण जन सहयोग से किया जा रहा है। मंदिर से निर्माण को लेकर स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित हैं।