बिल देखा, पर्स निकाला और जिंदगी खत्म... राजसमंद के एक रेस्टोरेंट की घटना ने सभी को हैरान किया
Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद में 27 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से अचानक मौत, वह रेस्टोरेंट में बिल चुकाने जा रहा था जब यह घटना घटी. सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना ने सभी को झकझोर दिया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जहां लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

जयपुर: राजस्थान के राजसमंद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर लोग सन्न रह गए. एक 27 साल का नौजवान जो बिल्कुल फिट और हेल्दी था, अचानक ज़िंदगी की जंग हार गया. ये कोई सड़क हादसा या किसी बीमारी की लंबी लड़ाई नहीं थी, बल्कि एक झटके में आई मौत. वो बस एक रेस्टोरेंट में खाना खाकर उठा, बिल चुकाने काउंटर तक पहुंचा… और अगले ही पल ज़मीन पर गिर पड़ा.
यह पूरी घटना टीवीएस चौराहे के पास स्थित केलवा रेस्टोरेंट में हुई, जहां 27 वर्षीय सचिन, जो राजसमंद नगर परिषद में सफाई कर्मचारी था, खाना खाने के बाद बिल काउंटर पर गया. सब कुछ सामान्य था, चेहरे पर कोई शिकन नहीं, कोई बेचैनी नहीं. उसने आराम से अपना पर्स निकाला, पैसे निकालने ही वाला था कि अचानक उसकी सांसें रुक गईं, शरीर कांपा और अगले ही सेकंड वह धड़ाम से ज़मीन पर गिर पड़ा.
रेस्टोरेंट में मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए, कुछ सेकंड तक किसी को समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या. ये पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और अब इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
क्या बिल देखकर आया सदमा?
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब चर्चाएं छिड़ गईं. किसी ने कहा कि बिल देखकर हार्ट अटैक आ गया. तो किसी ने कहा ये तो यमराज का कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर था. लेकिन असलियत कहीं ज्यादा डरावनी और चौंकाने वाली है.
डॉक्टरों ने मौत की वजह बताई
घटना के तुरंत बाद लोग सचिन को उठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, मौत की वजह हार्ट अटैक थी. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर क्यों अब इतनी कम उम्र में लोग अचानक हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं.
युवाओं के लिए खतरे की घंटी
राजस्थान ही नहीं, पूरे देश में युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. चाहे जिम में एक्सरसाइज करते हुए, डांस करते हुए या फिर सड़क पर चलते हुए, लोग बिना किसी चेतावनी के अचानक गिर रहे हैं और मौत के आगोश में समा रहे हैं. यह मामला फिर से एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. क्या हम अंदर से उतने हेल्दी हैं, जितना हम सोचते हैं?
हार्ट अटैक से बचने के लिए क्या करें?
विशेषज्ञों का कहना है कि तनाव, गलत खान-पान, अनियमित दिनचर्या, और छिपी हुई बीमारियां युवाओं के दिलों पर गहरा असर डाल रही हैं. नियमित हेल्थ चेकअप, बैलेंस डाइट, और स्ट्रेस फ्री लाइफस्टाइल ही इस खतरे से बचने का उपाय है.