Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

15 लाख खर्च कर पत्नी को दिलाई सरकारी नौकरी, जॉब मिलते ही कहा- तुम तो बेरोजगार हो!

Wife Ditches Husband After Success: राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए 15 लाख रुपये खर्च किए और डमी कैंडिडेट के जरिए परीक्षा पास करवाई. लेकिन जब पत्नी को जॉब मिल गई, तो उसने पति को बेरोजगार कहकर छोड़ दिया. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इसे विश्वासघात और रिश्तों में लालच का उदाहरण बता रहे हैं. जानिए पूरी कहानी...

15 लाख खर्च कर पत्नी को दिलाई सरकारी नौकरी, जॉब मिलते ही कहा- तुम तो बेरोजगार हो!

Wife Leaves Husband After Getting Job: राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए 15 लाख रुपये खर्च किए और डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलवाई. लेकिन जब पत्नी को जॉब मिल गई, तो उसने उसी पति को बेरोजगार बताकर छोड़ दिया. यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती, लेकिन यह हकीकत है, जिसने अब चर्चा का विषय बना दिया है.

पति ने 15 लाख खर्च कर डमी कैंडिडेट से दिलवाई परीक्षा
जयपुर निवासी रवि (परिवर्तित नाम) की शादी चार साल पहले प्रीति (परिवर्तित नाम) से हुई थी. शादी के बाद पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए रवि ने 15 लाख रुपये का इंतजाम किया और उसे एक परीक्षा में पास कराने के लिए डमी कैंडिडेट का इस्तेमाल किया.

जानकारी के मुताबिक, रवि ने यह रकम उधार लेकर और अपनी कुछ जमीन गिरवी रखकर इकट्ठा की थी. उसका सपना था कि पत्नी को सरकारी नौकरी मिले, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके और परिवार का भविष्य सुरक्षित हो.

नौकरी मिलते ही पत्नी ने बदल लिया रुख
सारी मेहनत और जुगाड़ के बाद प्रीति को सरकारी नौकरी मिल गई, लेकिन इसके बाद उसका रवैया पूरी तरह बदल गया. कुछ महीनों तक तो सब ठीक चला, लेकिन जैसे ही प्रीति की सैलरी आनी शुरू हुई, उसने रवि से दूरी बनानी शुरू कर दी. धीरे-धीरे उसने पति को यह कहकर ताने देने शुरू कर दिए कि वह बेरोजगार है और उसकी सोच छोटी है.

पति ने लगाए गंभीर आरोप
रवि का कहना है कि नौकरी मिलने के बाद उसकी पत्नी का व्यवहार पूरी तरह बदल गया. उसने रिश्तेदारों के सामने भी उसका अपमान करना शुरू कर दिया.

"पहले मैंने उसकी पढ़ाई और नौकरी के लिए मेहनत की, लेकिन अब उसे मेरी जरूरत ही नहीं रही."
"मैंने जो 15 लाख रुपये खर्च किए, वह भी भूल गई. अब कहती है कि मुझे ऐसे बेरोजगार आदमी के साथ नहीं रहना."
घर छोड़कर चली गई पत्नी, तलाक की तैयारी
कुछ ही महीनों में प्रीति ने रवि से पूरी तरह दूरी बना ली और अलग रहने का फैसला कर लिया. अब वह तलाक की तैयारी में है और पति से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं रखना चाहती.