Jodhpur के इस शाही महल से हुई शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी, किराया जान हिल जाएगा दिमाग
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हुई। जानें इस शाही महल की खासियत और कैसे यहां पहुंचा जा सकता है।

Shivraj Singh Chauhan Son Wedding: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी 6 मार्च को जोधपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस में संपन्न हुई। यह महल वही है जहां पर कई बॉलीवुड सेलेब्स शादी कर चुके हैं। प्रियंका चोपड़ा ने भी निक जोसन के साथ इस महल में सात फेरे लिए थे। बता दें, इस वक्त जोधपुर में वीवीआईपी लोगों का आना जाना लगा हुआ है। साथ ही उम्मेद भवन पैलेस की भी जमकर चर्चा हो रही है। ऐसे में जानेंगे यहां कैसे पहुंचा जा सकता है। इस महल का किराया क्या है और इसकी खासियत भी।
उम्मेद भवन पैलेस की जोधपुर एयरपोर्ट से दूरी मात्र 6 किलोमीटर है। आप 10 से 15 मिनट में कैब या फिर टैक्सी लेकर यहां पहुंच सकते हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन भी पास में स्थित है। आप 20 से 25 मिनट में यहां पहुंच जाएंगे। इसके अलावा अगर सड़क मार्ग से आ रहे हैं तो यह देश के प्रमुख शहरों से कनेक्ट है।
अब बात खासियत की करें तो उम्मेद भवन पैलेस दुनिया के सबसे बड़े महलों में गिना जाता है। जिसे बनाने में 14 साल से ज्यादा लगे। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं, इस महल में 45 सुईट और 25 लग्जरी रूम है। इसके अलावा मेहमानों को यहां म्यूजियम, बैंक्विट हॉल, लाइब्रेरी, इनडोर- आउटडोर स्विमिंग पूल और प्लेईंग कोर्स भी मिलते हैं।
किराए की बात करें तो इस आलीशान महल में रुकने के लिए एक रात का किराया 43000 के करीब है। जबकि महारानी सुइट बुक कराने पर ₹800000 से ज्यादा देने पड़ेंगे। उम्मेद भवन में डेस्टिनेशन वेडिंग के अलावा पर्यटक दूर-दूर से घूमने आते हैं। अगर आप ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट देख सकते हैं। वही शादी के सीजन में ये कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं।