Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

झुंझुनू: शक्करबार पीर दरगाह में दर्दनाक हादसा, अफरा तफरी मचने से महिला की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Shakkarbar Peer Dargah: राजस्थान के झुंझुनू जिले की प्रसिद्ध नरहड़ शक्करबार पीर दरगाह में तीन दिवसीय सालाना उर्स के दौरान छींटों की रस्म के दौरान भगदड़ मच गई. इस हादसे में हिसार की एक महिला जायरीन की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला घायल हो गई. 

झुंझुनू: शक्करबार पीर दरगाह में दर्दनाक हादसा, अफरा तफरी मचने से महिला की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Shakkarbar Peer Dargah Incident: राजस्थान के झुंझुनू जिले की प्रसिद्ध नरहड़ शक्करबार पीर दरगाह में तीन दिवसीय सालाना उर्स के दौरान छींटों की रस्म के दौरान भगदड़ मच गई. इस हादसे में हिसार की एक महिला जायरीन की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला घायल हो गई.

हादसे में एक महिला की मौत, एक घायल
यह घटना उर्स के दूसरे दिन मुख्य दरवाजे के पास चौक में हुई, जहां कुल के छींटे लेने की रस्म के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. इस दौरान दो महिला जायरीन को धक्का लगने से वे नीचे गिर गईं.
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें संभालते हुए प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कैंप में पहुंचाया. हालत गंभीर होने के कारण दोनों को चिड़ावा के उप जिला अस्पताल रेफर किया गया. हिसार की महिला रेखा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. दूसरी महिला, नानी देवी, के पैर में फ्रैक्चर हो गया है और उनका इलाज जारी है.

उर्स में भारी भीड़, प्रशासन पर सवाल
मृतका के परिजन इंद्र सिंह ने बताया कि छींटों की रस्म के दौरान करीब 1500 लोग मौजूद थे. अत्यधिक भीड़ के कारण धक्का-मुक्की हुई और हादसा हो गया. प्रशासन द्वारा संचालित चिकित्सा कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद महिलाओं को अस्पताल भेजा गया, लेकिन रेखा की जान नहीं बचाई जा सकी.

शक्करबार पीर दरगाह
नरहड़ की शक्करबार पीर दरगाह राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित एक प्रसिद्ध सूफी दरगाह है. यहां हिंदू और मुस्लिम समुदायों की गहरी आस्था है. हजरत शक्करबार पीर बाबा की मजार को चमत्कारी माना जाता है और हर साल यहां तीन दिवसीय सालाना उर्स आयोजित होता है.

श्रद्धालु दरगाह पर कुल की रस्म निभाते हैं, चादर चढ़ाते हैं और मन्नतें मांगते हैं. यह दरगाह धार्मिक सौहार्द्र और एकता का प्रतीक मानी जाती है.