Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

पुलिस की नाराजगी देख एक सुर में हनुमान बेनीवाल और रविंद्र भाटी ने भजनलाल सरकार से की मांग, जानिए पूरा मामला!

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘होली उल्लास और आपसी भाईचारे का पर्व है। हर वर्ष जब आमजन रंगों में सराबोर होकर इस उत्सव को मनाते हैं, तब राजस्थान पुलिस के जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज की सुरक्षा में तैनात रहते हैं।

पुलिस की नाराजगी देख एक सुर में हनुमान बेनीवाल और रविंद्र भाटी ने भजनलाल सरकार से की मांग, जानिए पूरा मामला!

राजस्थान में पुलिस जवानों की होली न मनाना काफी सुर्खियो में रहा है। रंगों के त्योहार पर जब मतभेद भुलाकर लोग गले मिलते हैं, तब राजस्थान में इस तरह का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस बारे मे रिएक्ट किया, तो अब विधायक रविंद्र भाटी और हनुमान बेनीवाल ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। क्या है पूरी बात, जानिए...

क्या बोले रविंद्र भाटी

राजस्थान में इस बार कई जिलों में पुलिस के जवानों ने होली के जश्न से दूरी बना ली है। वेतन विसंगति और प्रमोशन को लेकर सरकार की अनदेखी से नाराज होकर पुलिसकर्मियों ने बहिष्कार कर दिया। जिसपर शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्थान पुलिस की आवाज को बुलंद करते हुए भजनलाल सरकार से आग्रह किया है और कहा कि राजस्थान पुलिस के जवानों की मांगों को गंभीरता से लें और उन पर सकारात्मक निर्णय लेकर पुलिसकर्मियों को उनके अधिकार दिलाएं, ताकि वे भी होली के इस पावन पर्व को उल्लासपूर्वक मना सकें।

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘होली उल्लास और आपसी भाईचारे का पर्व है। हर वर्ष जब आमजन रंगों में सराबोर होकर इस उत्सव को मनाते हैं, तब राजस्थान पुलिस के जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। परंपरा के अनुसार, धुलंडी के अगले दिन वे अपना होली उत्सव मनाते हैं, लेकिन इस बार प्रदेश में हमारे जवानों ने अपनी जायज मांगों को लेकर इस उत्सव से दूरी बना ली है। हाल ही में राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान भी इन मांगों को सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया गया था। आज, जब हमारे सुरक्षा प्रहरी स्वयं उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, तो यह सरकार के लिए आत्मचिंतन का विषय होना चाहिए। पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, और उनके अधिकारों की रक्षा करना हमारी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी भी है।’

हनुमान बेनीवाल ने भी कही ये खास बात

होली उल्लास और आपसी भाईचारे का पर्व है। हर वर्ष जब आमजन रंगों में सराबोर होकर इस उत्सव को मनाते हैं, तब राजस्थान पुलिस के जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। परंपरा के अनुसार, धुलंडी के अगले दिन वे अपना होली उत्सव मनाते हैं, लेकिन इस बार…

— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__)

पुलिस के होली न मनाने के फैसले पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आज पुलिसकर्मी होली का बहिष्कार कर रहे है क्योंकि राजस्थान सरकार डीपीसी से प्रमोशन, मैस भत्ता बढ़ाने सहित पुलिस कार्मिकों की अन्य मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं ले रही है। मेरी राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील है कि पुलिस कार्मिकों की मांगो का अविलंब सकारात्मक समाधान निकालें क्योंकि सरकार की हठधर्मिता की वजह से ही साल में एक बार आने वाले होली जैसे पावन पर्व को पुलिस कार्मिक नहीं मना रहे है। बता दें, हर साल पुलिस विभागों में होली को बेहद उल्लास के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस बार कई जगहों पर ऐसा नहीं हुआ। हालांकि कुछ जिलों में पुलिसकर्मी होली खेलते हुए भी नजर आए।