Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

छात्रों के लिए राहत भरी खबर, स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने के आदेश,जानिए आपके जिले में कब तक बंंद हैं स्कूल

राजस्थान में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी को देखते हुए स्कूली बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। आइए देखते हैं किस जिले में कब तक स्कूलों की छुट्टी है।

छात्रों के लिए राहत भरी खबर, स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने के आदेश,जानिए आपके जिले में कब तक बंंद हैं स्कूल

राजस्थान में सर्दी के सितम को देखते हुए स्कूली बच्चों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती के बाद 7 जनवरी को स्कूल खुलने थे। लेकिन प्रदेश में मौसम की स्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टरों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक ने छुट्टियां बढ़ाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद प्रदेश के कई जिलों में बढ़ती सर्दी को देखते हुए छुट्टियों को बढ़ाने के आदेश जारी किए गए।


26 जिलों में बढ़ाई गईं छुट्टियां

राजस्थान में इस वक्त भयंकर शीतलहर का प्रकोप है। अधिकतर जिलों ने कोहरे की चादर ओढ़ी हुई है। इसी वजह से जिला कलेक्टरों ने बच्चों की छुट्टियां बढ़ाने के आदेश दिए हैं। पहले जयपुर सहित 23 जिलों में छुट्टियां बढ़ाई गईं थीं। किसी जिले में दो तो किसी जिले में तीन दिन की छुट्टी बढ़ाई गई थी। लेकिन अजमेर, नागौर, दौसा जैसे जिलों में आज भी बच्चे कड़ाके की ठंड में स्कूल गए थे। लेकिन अब परिस्थितियों को देखते हुए इन जिलों में भी स्कूली बच्चों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

किस जिले में कब खुलेंगे स्कूल

13 जनवरी-

11 जिलों में 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन 12 जनवरी को रविवार है, इसलिए इन जिलों में 13 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। ये जिले हैं-

अलवर

गंगानगर

 हनुमानगढ

 कोटपूतली-बहरोड़

 सवाई माधोपुर

 बीकानेर

 खैरथल-तिजारा

 झुंझुनूं

झालावाड़

नागौर

चूरू

 

10 जनवरी-

राजस्थान के सात जिलों में 9 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित हैं। यानि अब 10 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। ये जिले हैं-

कोटा

डीग

भरतपुर

धौलपुर

बारां

दौसा

चित्तौड़गढ़

9 जनवरी-

वहीं सात जिलों में 8 जनवरी यानि आज तक स्कूल बंद थे। यहां कल यानि 9 जनवरी से स्कूल खुलेंगे। ये जिले हैं-

जयपुर

करौली

भीलवाड़ा

कुचामन-डीडवाना

 ब्यावर

अजमेर

टोंक

हालांकि शीतहर का प्रकोप अभी भी जारी है । ऐसी स्थिति में जिलों की स्थितियों पर प्रशासन नजर बनाए है। जयपुर, अजमेर समेत कई जिले अभी कोहरे की चादर में लिपटे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कुछ जिलों में स्कूल की छुट्टियां और भी बढ़ाई जा सकती हैं।