Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

रिश्तों में दरार या रंजिश का बदला? एक रात, दो जिंदगियां खत्म, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला जयपुर

Jaipur Double Murder Case : राजू राम मीणा और आशा मीणा, जो रोज की तरह अपने काम से लौटे थे, शायद इस बात से अंजान थे कि ये उनकी आखिरी रात होगी। घर में अकेले होने का फायदा उठाकर एक युवक ने पिस्तौल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दोनों की जान ले ली।

रिश्तों में दरार या रंजिश का बदला? एक रात, दो जिंदगियां खत्म, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला जयपुर

Jaipur Double Murder Case : जयपुर की शांत मानी जाने वाली शांति विहार कॉलोनी में एक दिल दहलाने वाली घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया। पति-पत्नी राजू राम मीणा और आशा मीणा की उनके ही घर में गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस डबल मर्डर ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

एक शांत रात जो मौत की चीखों में बदल गई

राजू राम मीणा और आशा मीणा, जो रोज की तरह अपने काम से लौटे थे, शायद इस बात से अंजान थे कि ये उनकी आखिरी रात होगी। घर में अकेले होने का फायदा उठाकर एक युवक ने पिस्तौल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दोनों की जान ले ली।

मासूम रिश्तों का कत्ल

हत्या का आरोप मोनू नाम के युवक पर लगा है, जो पति-पत्नी के साथ एक ही फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस की शुरुआती जांच में अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन ये घटना विश्वास और मानवता पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

घटनास्थल पर हड़कंप

हत्या की खबर फैलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने घटनास्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

क्या है हत्या की वजह?

मोनू के हत्या करने की वजह फिलहाल अज्ञात है, लेकिन ये साफ है कि ये कोई आवेश में उठाया गया कदम नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश थी।

इलाके में फैला डर

इस घटना के बाद से शांति विहार कॉलोनी के लोग डरे हुए हैं। हर चेहरा सवालों से भरा है: क्या हम सुरक्षित हैं? क्या भरोसा अब रिश्तों में बचा है?