Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

RBI ने घटाया रेपो रेट, सस्ता होगा लोन... जेब को राहत

RBI ने रेपो रेट में लगातार दूसरी बार की 0.25% की कटौती, अब दर हुई 6%। गवर्नर मल्होत्रा ने जताई वैश्विक अनिश्चितता पर चिंता। जानिए फैसले का असर।

RBI ने घटाया रेपो रेट, सस्ता होगा लोन... जेब को राहत

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति को लेकर बुधवार को एक ऐसा फैसला लिया, जिसने आम जनता से लेकर कॉर्पोरेट सेक्टर तक राहत की उम्मीदें जगा दी हैं। RBI ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25% की कटौती करते हुए इसे 6% कर दिया है।

नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। इस ऐलान के साथ ही होम लोन, कार लोन और बिजनेस फाइनेंस जैसे ऋण थोड़े सस्ते हो सकते हैं, जिससे बाजार में मांग को सहारा मिलने की उम्मीद की जा रही है।

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। हमारी कोशिश है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच देश की अर्थव्यवस्था को स्थिरता और गति दी जाए।”

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अमेरिका की ओर से भारतीय उत्पादों पर 26% पारस्परिक शुल्क लगाए गए हैं, जिसका असर व्यापारिक समीकरणों पर पड़ रहा है। भारत में ब्याज दरों को कम कर केंद्र सरकार घरेलू खपत और निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में बढ़ रही है।

गौरतलब है कि फरवरी में भी RBI ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की थी, जो 2020 के बाद पहला ऐसा मौका था जब लगातार दो बार दरों में गिरावट दर्ज की गई।

गवर्नर ने यह भी बताया कि देश की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.7% से घटाकर 6.5% कर दिया गया है। वैश्विक अनिश्चितताओं और अमेरिका की व्यापार नीतियों को देखते हुए यह कदम विवेकपूर्ण बताया गया है।

इस नीति के ज़रिए आरबीआई घरेलू बाजार को राहत देने की कोशिश कर रहा है ताकि निवेशकों का भरोसा बना रहे और उपभोक्ताओं को अधिक आर्थिक विकल्प मिल सकें।