Ration Card E-kyc Deadline 2025: 7 लाख परिवारों की थाली से उड़ जाएगा निवाला... सरकार ने दी आखिरी चेतावनी
Ration Card E-kyc Deadline 2025: राजस्थान में 7 लाख राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा झटका लगने वाला है. अगर इन लोगों ने 31 मार्च 2025 तक e-KYC नहीं कराया, तो फ्री राशन बंद हो जाएगा. जानिए सरकार ने नए आदेश में क्या कहा है.

Ration Card E-kyc Deadline 2025: अगर अब भी लापरवाही की, तो 31 मार्च के बाद फ्री राशन मिलना बंद हो जाएगा. सरकार ने साफ कर दिया है कि अगर तय समय तक ईकेवाईसी (e-KYC) नहीं करवाई गई, तो नाम राशन सूची से काट दिया जाएगा. किसी को कोई रियायत नहीं मिलेगी, और एक बार नाम कट गया तो दोबारा जुड़वाना आसान नहीं होगा.
राजस्थान सरकार ने 26 जनवरी 2025 से खाद्य सुरक्षा पोर्टल खोलकर नए नाम जोड़ने शुरू किए थे, और अब तक 8.91 लाख नए नाम जोड़े जा चुके हैं. लेकिन सरकार के पास अब इंतजार करने का समय नहीं है. पिछले साल 12.95 लाख लोगों को जोड़ा गया, और अब कुल 21.87 लाख नए नाम शामिल किए जा चुके हैं.
31 मार्च तक आखिरी मौका
पहले सरकार ने 15 अगस्त 2024 की डेडलाइन दी, फिर इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 किया गया. लेकिन अब यह साफ कर दिया गया है कि 31 मार्च 2025 के बाद कोई बहाना नहीं चलेगा.
कौन-कौन आ सकता है खतरे की जद में?
राजस्थान की कुल आबादी 4.46 करोड़ है, जिसमें से 4.39 करोड़ लोग पहले ही इस योजना से जुड़ चुके हैं. इनमें से 3.86 करोड़ लोग अपनी ईकेवाईसी करवा चुके हैं, लेकिन लाखों अभी भी इस जरूरी प्रक्रिया से बाहर हैं. हालांकि, 10 साल से छोटे बच्चों और 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को छूट दी गई है, लेकिन बाकी सभी को यह करवानी होगी, वरना उनका राशन बंद हो जाएगा.
समय पर कदम नहीं उठाया, तो खाली रह जाएगी थाली
सरकार ने बार-बार मौका दिया, लेकिन जो अब भी अनदेखी कर रहे हैं, उन्हें बहुत जल्द इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. 31 मार्च के बाद कोई सुनवाई नहीं होगी, कोई मौका नहीं मिलेगा. अगर राशन चाहिए तो तुरंत e-KYC करवाएं, वरना कुछ भी नहीं बचेगा.