RAS में टॉप किया, अब सुसाइड केस में फंसी मुक्ता राव, क्या था भारत सैनी का आखिरी संदेश?
RAS Topper Mukta Rao: RAS टॉपर मुक्ता राव पर लगे आत्महत्या के आरोपों ने मचा दी सनसनी। आर्किटेक्ट भारत सैनी के सुसाइड नोट में उठे गंभीर सवाल। जानें पूरा मामला और मुक्ता की अब तक की कहानी।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा की टॉपर मुक्ता राव आज किसी कामयाब अफसर के तौर पर नहीं, बल्कि एक विवादित सुसाइड केस में आरोपी के तौर पर चर्चा में हैं। जयपुर में 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाले आर्किटेक्ट भारत सैनी ने अपने सुसाइड नोट में जिन नामों का ज़िक्र किया है, उनमें मुक्ता राव और उनके पति विजयपाल ढाका शामिल हैं।
कौन हैं मुक्ता राव?
राजस्थान के झुंझुनूं जिले की रहने वाली मुक्ता राव ने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे। आईटी सेक्टर में 10 साल तक काम करने के बाद उन्होंने 2015 में नौकरी छोड़ी और RAS बनने की ठानी। 2016 में 848वीं रैंक और 2024 में RAS में टॉप कर दिखाया कि सपने पूरे किए जा सकते हैं। शादी के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया और लोग उनकी मिसाल देने लगे।
फिर क्या हुआ?
सभी की नज़रों में एक सफल अफसर की छवि बनी मुक्ता राव अब भारत सैनी की आत्महत्या के बाद कठघरे में हैं। भारत ने आरोप लगाया कि उन्होंने मुक्ता राव के जयपुर स्थित अपार्टमेंट का काम 1200 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से किया, लेकिन उन्हें केवल आंशिक भुगतान मिला। जब उन्होंने बकाया मांगा, तो उन्हें टाल दिया गया।
सैनी के सुसाइड नोट में दर्ज शब्द बताते हैं कि वे इस आर्थिक दबाव से टूट चुके थे। पत्नी के गहने गिरवी रखे, बाजार से कर्ज लिया और जब सब रास्ते बंद हुए, तो जान देने का फैसला कर लिया। उनका कहना था— "मुक्ता मैडम पर भरोसा किया, लेकिन अब सब खत्म हो गया।"
विवाद और आरोप
भारत की पत्नी सोनम का साफ कहना है “हमें इंसाफ चाहिए, पैसा नहीं।” सैनी के पिता ने भी आरोप लगाया है कि मुक्ता राव ने दबाव में आकर उनसे केस वापसी पर दस्तखत करवा लिए। उनका दावा है कि चश्मा न होने की वजह से उन्होंने पढ़े बिना दस्तखत कर दिए।
अब ये मामला केवल पैसे और बकाया का नहीं, बल्कि एक आत्मा की चीख और टूटे भरोसे की पुकार बन गया है। पुलिस जांच जारी है और समाज जवाब मांग रहा है क्या कामयाबी के शिखर पर पहुंचने वाला हर शख्स सही होता है?