Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather Update: 24 मार्च को एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोम, बदलने वाला है फिर मौसम

राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान अजमेर, जैसलमेर और जोधपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं तेज हवाओं के कारण दिन के तापमान में कमी आई है।

Rajasthan Weather Update: 24 मार्च को एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोम, बदलने वाला है फिर मौसम

राजस्थान में मौसम एक बार फिर से करवट ले रहा है। प्रदेश में मौसम में एक बार फिर से आंधी, तूफान और ओले के साथ ही गर्मी से भी लोगों को परेशान कर रखा है। बीते 24 घंटें में प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुआ है, तो तेज हवाओं की वजह से तापमान में भी कमी आई है। क्या है पूरी बात, जानिए फुल रिपोर्ट...

24 घंटे में कैसा रहा मौसम

राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान अजमेर, जैसलमेर और जोधपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं तेज हवाओं के कारण दिन के तापमान में कमी आई है। जयपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भी इस मौसम प्रणाली का हल्का असर दिखाई दिया, जिससे वातावरण में ठंडक महसूस की जा रही है। रात का तापमान सामान्य से कुछ अधिक बना हुआ है, लेकिन दिनभर चलने वाली नम हवाओं के कारण सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी का अनुभव हो रहा है। शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट...

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अजमेर में 34.2 डिग्री, अलवर में 32.4 डिग्री, जयपुर में 34.0 डिग्री, सीकर में 31.5 डिग्री, कोटा में 34.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 36.0 डिग्री, बाड़मेर में 37.6 डिग्री, जैसलमेर में 35.2 डिग्री, जोधपुर में 35.4 डिग्री, बीकानेर में 35.3 डिग्री, चूरू में 33.9 डिग्री, श्रीगंगानगर में 33.8 डिग्री और माउंट आबू में 26.0 डिग्री सेल्सियस। वहीं, न्यूनतम तापमान अजमेर में 19.5 डिग्री, अलवर में 19.2 डिग्री, जयपुर में 20.8 डिग्री, सीकर में 17.0 डिग्री, कोटा में 19.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 18.9 डिग्री, बाड़मेर में 22.2 डिग्री, जैसलमेर में 20.2 डिग्री, जोधपुर में 20.1 डिग्री, बीकानेर में 19.8 डिग्री, चूरू में 17.2 डिग्री, श्रीगंगानगर में 16.6 डिग्री और माउंट आबू में 14.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

24 मार्च को एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यहां अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही 24 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर राजस्थान सहित उत्तर भारत के मौसम पर पड़ेगा। इसके प्रभाव से राज्य में फिर से बारिश, तेज आंधी, तूफान और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।