Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather Update: मौसम ने ली करवट, 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, फिर रविवार को गिर सकता है पारा!

मौसम को देखते हुए अलर्ट भी आ गया है। बारिश का येलो अलर्ट आया है। जानकारी के मुताबिक, दोपहर तक तेज धूप का दौर जारी था लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया और बारिश का दौर शुरू हो गया। सबसे पहले उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़, गंगानगर और बीकानेर जिले में पश्चिमी विक्षोभ का असर होना शुरू हुआ।

Rajasthan Weather Update: मौसम ने ली करवट, 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, फिर रविवार को गिर सकता है पारा!

राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से मौसम बदल रहा है। राजधानी जयपुर के साथ ही तमाम पूरे प्रदेश में इसका असर देखने को मिल रहा है। 

राजस्थान में मौसम को लेकर आया अलर्ट

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव आया है। शुक्रवार दोपहर को मौसम ने करवट ले ली। आज दोपहर बाद से जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। बीकानेर, अजमेर, नागौर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं सहित कई जिलों में दोपहर से ही मौसम बदल गया। शाम होते होते जयपुर तक झोंकेदार हवाएं चलने लगी और फिर तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से पहले लोग गर्मी से परेशान थे लेकिन जैसे ही आंधी के साथ बादलों की आवाजाही हुई और बारिश का दौर शुरू हुआ तो लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। 

21 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम को देखते हुए अलर्ट भी आ गया है। बारिश का येलो अलर्ट आया है। जानकारी के मुताबिक, दोपहर तक तेज धूप का दौर जारी था लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया और बारिश का दौर शुरू हो गया। सबसे पहले उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़, गंगानगर और बीकानेर जिले में पश्चिमी विक्षोभ का असर होना शुरू हुआ। इन तीनों जिलों के आसपास के क्षेत्रों में पहले बारिश का दौर शुरू हुआ। फिर आगे शेखावाटी और पश्चिमी राजस्थान की ओर मूव किया। नागौर, डीडवाना कुचामन, जयपुर, हनुमानगढ़ और गंगानगर में कहीं कहीं चने के आकार के ओले भी गिरे। हनुमानगढ़, गंगानगर और बीकानेर में आंधी और बादलों का ऐसा असर हुआ कि दिन में ही अंधेरा छा गया

इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

जयपुर में मौसम बदल रहा है। जानकारी के मुताबिक, 11 जिलों में बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही तीन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया। उनमें गंगानगर, हनुमानगढ, बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर और भरतपुर शामिल हैं। सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर में बारिश का अलर्ट का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, ये भी बताया गया है कि रविवार को तापमान बढ़ सकता है।